जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण (Political appointments in Jodhpur Municipal Corporation) के 12-12 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी (Autonomous government department released list) की है. इसमें एक-एक दिव्यांग पार्षद भी शामिल हैं. बीते दिनों राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2021 पास होने के बाद नगर निगम बोर्ड में मनोनीत सदस्यों की संख्या 6 से बढ़ाकर 12 कर दी गई थी.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1)(क)(ii)(iv) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश या फिर नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण में 12-12 सदस्यों का मनोनयन किया गया है.
जोधपुर उत्तर नगर निगम
छोटू खां उस्ताद, किशोर बरवड़, राधेश्याम हंस, चंद्रप्रकाश आसेरी ( दिव्यांग), सुनील बोहरा, कानाराम भाटी, शिव प्रकाश आर्य, रमेश चंद्र शर्मा, सरदार बलदेव सिंह, प्रकाश चावड़ा, मनीष परिहार, ललित सुराणा.
जोधपुर दक्षिण नगर निगम
इंदु खां मेहर ( दिव्यांग), ओम प्रकाश परिहार, सत्यनारायण बस्तवा शर्मा, नारायण गुर्जर,राजकुमार आसुदानी, भंवरलाल सियोल, भंवरलाल हटवाल, ओमकार वर्मा, रामचंद्र सैन, सुरेश सागर, सुभाष चंद्र धानका, अंजुला रोपिया.
कांग्रेस सरकार पर स्थानीय निकायों में हस्तक्षेप बनाए रखने के लिए मनोनीत सदस्यों की संख्या बढ़ाने का भी आरोप लग चुका है. जोधपुर शहर में दो निगमों में जोधपुर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी जबकि जोधपुर उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड है. ऐसे में अब जोधपुर दक्षिण में 12 मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति के बाद यहां कांग्रेस की बोर्ड बैठक में दबाव बनाने की कोशिश रहेगी.