ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: जयपुर में 48 थाना इलाकों के 219 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:57 AM IST

जयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, ज्योति नगर, सोडाला, महेश नगर, मुहाना, रामगंज, आमेर, खोनागोरियां, प्रताप नगर, रामनगरिया, झोटवाड़ा और थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
जयपुर शहर में लगा आंशिक कर्फ्यू

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू...

  • विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 में मकान नंबर 2/209 और मकान नंबर 2/153 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 2/220 व मकान नंबर 2/ 174 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में श्रीराम नगर ए कॉलोनी के प्लाट नंबर 24 से 57ए तक और प्लाट नंबर 85 ए से 87ए तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • वैशाली नगर थाना इलाके में प्रेमपुरा कॉलोनी के प्लाट नंबर 132, 133 और 134 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • ज्योति नगर थाना इलाके में अर्जुन पुरी कॉलोनी के गेट नंबर 2 से परशुराम आदर्श बाल विद्या मंदिर विद्यालय तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए93 सुंदर नगर से प्लॉट नंबर 8 महावीर नगर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • सोडाला थाना इलाके में जनता नगर के प्लाट नंबर सी-50 से प्लाट नंबर सी-55 तक और प्लाट नंबर सी- 9 से प्लाट नंबर सी- 13 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • महेश नगर थाना इलाके में रूप नगर द्वितीय के प्लाट नंबर 84 से प्लाट नंबर 86 तक, प्लाट नंबर 162 से प्लाट नंबर 164 तक व प्लाट नंबर 91 से प्लाट नंबर 92ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • रामगंज थाना इलाके में मंडी खटीकान चार दरवाजा बाहर के क्षेत्र में मकान नंबर 211 दुर्लभनाथ जी की बगीची के पीछे के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
    partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
    जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • आमेर थाना इलाके में नेहरू नगर की पत्रकार कॉलोनी में अब्दुल राहुफ के मकान से जावेद के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • खोनागोरियां थाना इलाके में दिगंबर जैन मंदिर से सरकारी डिस्पेंसरी तक की गली में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • प्रतापनगर थाना इलाके में शनि नगर सेक्टर नंबर 9 प्रताप नगर में उत्तर दिशा में मकान नंबर 102 से दक्षिण दिशा में मकान नंबर 74 तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर ए110 से पूर्व दिशा में मकान नंबर 75 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • रामनगरिया थाना इलाके में मनोज बिल्डिंग मैटेरियल आर एस कॉलोनी ई ब्लॉक से विजय मैरिज पैराडाइज जगतपुरा तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में श्रीराम नगर ए कॉलोनी के प्लाट नंबर 24 से 57ए तक और प्लाट नंबर 85ए से 87ए तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन: 1.32 करोड़ रुपए के जुर्माने सहित अब तक 17 हजार से अधिक वाहन जब्त

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू...

  • महेश नगर थाना इलाके में विजय नगर करतारपुरा के प्लॉट नंबर ए- 105 से प्लॉट नंबर ए-113 तत्व प्लॉट नंबर ए104 से प्लाट नंबर ए116 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर एस- 179 से प्लॉट नंबर एस-181 तक और प्लॉट नंबर ए-224 से प्लॉट नंबर ए-225 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.
  • जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 219 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है.
    partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
    48 थाना इलाकों के 219 स्थानों पर कर्फ्यू
  • मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
  • जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 48 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
  • कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा- 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में JDA वितरित करेगा 25 हजार पौधे, कहां-कहां होगा यह भी जान लीजिए

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, ज्योति नगर, सोडाला, महेश नगर, मुहाना, रामगंज, आमेर, खोनागोरियां, प्रताप नगर, रामनगरिया, झोटवाड़ा और थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
जयपुर शहर में लगा आंशिक कर्फ्यू

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू...

  • विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 में मकान नंबर 2/209 और मकान नंबर 2/153 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 2/220 व मकान नंबर 2/ 174 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में श्रीराम नगर ए कॉलोनी के प्लाट नंबर 24 से 57ए तक और प्लाट नंबर 85 ए से 87ए तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • वैशाली नगर थाना इलाके में प्रेमपुरा कॉलोनी के प्लाट नंबर 132, 133 और 134 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • ज्योति नगर थाना इलाके में अर्जुन पुरी कॉलोनी के गेट नंबर 2 से परशुराम आदर्श बाल विद्या मंदिर विद्यालय तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए93 सुंदर नगर से प्लॉट नंबर 8 महावीर नगर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • सोडाला थाना इलाके में जनता नगर के प्लाट नंबर सी-50 से प्लाट नंबर सी-55 तक और प्लाट नंबर सी- 9 से प्लाट नंबर सी- 13 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • महेश नगर थाना इलाके में रूप नगर द्वितीय के प्लाट नंबर 84 से प्लाट नंबर 86 तक, प्लाट नंबर 162 से प्लाट नंबर 164 तक व प्लाट नंबर 91 से प्लाट नंबर 92ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • रामगंज थाना इलाके में मंडी खटीकान चार दरवाजा बाहर के क्षेत्र में मकान नंबर 211 दुर्लभनाथ जी की बगीची के पीछे के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
    partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
    जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • आमेर थाना इलाके में नेहरू नगर की पत्रकार कॉलोनी में अब्दुल राहुफ के मकान से जावेद के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • खोनागोरियां थाना इलाके में दिगंबर जैन मंदिर से सरकारी डिस्पेंसरी तक की गली में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • प्रतापनगर थाना इलाके में शनि नगर सेक्टर नंबर 9 प्रताप नगर में उत्तर दिशा में मकान नंबर 102 से दक्षिण दिशा में मकान नंबर 74 तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर ए110 से पूर्व दिशा में मकान नंबर 75 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • रामनगरिया थाना इलाके में मनोज बिल्डिंग मैटेरियल आर एस कॉलोनी ई ब्लॉक से विजय मैरिज पैराडाइज जगतपुरा तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • झोटवाड़ा थाना इलाके में श्रीराम नगर ए कॉलोनी के प्लाट नंबर 24 से 57ए तक और प्लाट नंबर 85ए से 87ए तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन: 1.32 करोड़ रुपए के जुर्माने सहित अब तक 17 हजार से अधिक वाहन जब्त

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू...

  • महेश नगर थाना इलाके में विजय नगर करतारपुरा के प्लॉट नंबर ए- 105 से प्लॉट नंबर ए-113 तत्व प्लॉट नंबर ए104 से प्लाट नंबर ए116 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर एस- 179 से प्लॉट नंबर एस-181 तक और प्लॉट नंबर ए-224 से प्लॉट नंबर ए-225 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है.
  • जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 219 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है.
    partial curfew imposed  jaipur news  police station areas in jaipur  police station in jaipur city  corona in jaipur  corona in rajasthan  etv bharat news
    48 थाना इलाकों के 219 स्थानों पर कर्फ्यू
  • मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
  • जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 48 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
  • कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा- 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में JDA वितरित करेगा 25 हजार पौधे, कहां-कहां होगा यह भी जान लीजिए

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.