जयपुर. केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध में बढ़ रहा है. मंगलवार को राजधानी में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया यहां कुकरखेड़ा कृषि मंडी के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार के अपना रवैया नहीं बदलने की स्थिति में दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी.
बता दें कि, नए कृषि अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेशभर की अनाज मंडियों पर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. जयपुर की कुकरखेड़ा अनाज मंडी पर भी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान अभिषेक चौधरी ने कहा कि, राजधानी में किसानों के बच्चे पढ़ाई करते हैं और ये प्रदर्शन उन्हीं छात्रों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लाए बिल को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि, ये विरोध इस अध्यादेश के खिलाफ शंखनाद है. यदि किसानों की आवाज पर केंद्र सरकार ने सुनवाई नहीं की, तो बहुत जल्द राजस्थान का छात्र दिल्ली कूच करेगा.
ये पढ़ें: केंद्र द्वारा पारित कृषि बिलों का विरोध, NSUI ने PM मोदी का किया विरोध
भूल गए कोरोना गाइडलाइन
राजधानी में कोरोना के मद्देनजर धारा 144 लगी हुई है, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इसके बावजूद भी ये प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना भी नहीं की. ज्यादातर कार्यकर्ता बिना मास्क पहने नजर आए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.