जयपुर. प्रदेश में मानसून के शुष्क पड़ने के बाद से ही आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में अभी तक मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ है. मौसम विभाग का मानना है कि 11 और 12 जुलाई के बाद से ही प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और बारिश का दौर दोबारा से शुरू होगा.
प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन और रात का तापमान भी मिलाजुला नजर आ रहा है. जिससे आमजन के पसीने छूट रहे है. प्रदेश में 12 जून को प्री मानसून ने दस्तक दी थी. 18 जून को राजस्थान में मानसून (monsoon in Rajasthan) सक्रिय हो गया था. मानसून सक्रिय होने की 24 घंटे के अंतर्गत 30 फीसदी राजस्थान में फैल चुका था. बीते 1 सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है. जयपुर वासियों को अभी भी मानसून का इंतजार है. जयपुर में बीते 10 दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर मानसून की सक्रियता दोबारा से बढ़ने भी लगी है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को उत्तरी राजस्थान में टर्फ लाइन गुजर रही है. ऐसे में थंडर स्टॉर्म और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार को सीकर में कई जगह बारिश दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें. Weather Report : दिन के बराबर तपने लगी रातें, आज इन जिलों में बरस सकते हैं बदरा
3 और 4 जुलाई को नॉर्दन राजस्थान में तेज हवाएं और गर्जन की संभावनाएं
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. वहीं अन्य जिलों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश वासियों को अभी भी मानसून की सक्रियता का इंतजार करना पड़ेगा.
10 जुलाई के बाद होगा मानसून सक्रिय
मौसम विभाग की ओर से 7 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में विंड पैटर्न में बदलाव भी देखने को मिलेगा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जाएगी. 10 और 12 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. मानसून राजस्थान में सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.