जयपुर: राजधानी के कानोता थाना इलाके में टटलूबाज गिरोह के शातिर बदमाश ने एक व्यक्ति को सोने की चेन का लालच दे लाखों रुपए की चपत लगा दी. गिरोह का शिकार हुए खेतपुरा निवासी मोहन लाल बेरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
यहां बने मोहन लाल शिकार: शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है की बस्सी बस स्टैंड पर पीड़ित को एक व्यक्ति मिला. उसने रुपयों की जरूरत का रोना रोते हुए सोने की चेन बेचने की बात कही. इस पर पीड़ित ने सुनार से चेक करवाने के बाद सोने की चेन खरीदने की बात कही. आरोपी के इसरार पर पीड़ित ने अपना फोन नम्बर उसे थमा दिया और घर चला आया. कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने फोन कर पीड़ित को खानिया बंधा स्थित कुष्ठ आश्रम के पास बुलाया.
सोने की मोटी चेन देख मोहन लाल ने दांव लगाया: बताए गए पते पर मोहन लाल पहुंचे तो उस शख्स ने पीड़ित को सोने की मोटी चेन दिखाई. भरोसा पक्का करने के लिए उसने सुनार से चेक करवाने के लिए चेन में से एक तारानुमा छोटा टुकड़ा तोड़ मोहन लाल को दे दिया. जिसे पीड़ित ने बस्सी स्थित सुनार से चेक करवाया. सुनार ने उसे खरे सोने का बताया. भरोसा पक्का होने पर पीड़ित ने अपने एक परिचित से 2.30 लाख रुपए उधार लिए और तयशुदा जगह पर उस शख्स को थमा चेन ले ली.
सोने की चेन तो नकली निकली!: चेन लेने के बाद पीड़ित उसे राजविलास होटल गोनेर रोड स्थित सुनार की दुकान पर जांच कराने पहुंचा. उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब सुनार ने उसे नकली करार दिया. भारी मन से पीड़ित लूनियावास में अपने परिचित सुनार के पास पहुंचा तो उसने भी नकली वाली बात की तस्दीक की.
टटलूबाज का फोन Switched Off: घबराए पीड़ित को अंदाजा लग गया कि उसके साथ धोखा हुआ है. फिर भी तसल्ली के लिए उसने टटलूबाज का फोन मिलाया तो वह नंबर स्विच ऑफ आया. जिसके बाद मोहनलाल ने कानोता थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टटलूबाज गिरोह के शातिर बदमाश की तलाश करना शुरू किया है.