जयपुर. राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी है. कटारिया ने अपने पत्र में लिखा कि प्रवासियों को लाने के लिए राजस्थान ने अगुवाई तो की है. वहीं अब तक साढ़े 12 लाख ऐसे प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है जो राजस्थान लौटना चाहते हैं, लेकिन अब तक राजस्थान में केवल 16 ट्रेनें ही प्रवासी राजस्थानियों को वापस लेकर आई हैं. जबकि कई राज्यों में डेढ़ सौ से 300 ट्रेनें अपने प्रवासियों को लेकर अपने प्रदेशों में गई हैं.
उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में रेलों की यही रफ्तार रही तो ऐसे में 6 महीने भी प्रवासियों को वापस लाने में कम पड़ जाएंगे. कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कहा है कि जब मुख्यमंत्री ने यह आदेश निकाल दिया है कि कोई भी प्रवासी सड़क पर चलता हुआ नहीं दिखेगा. ऐसा होने पर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी, फिर अभी भी क्यों प्रवासी पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर अब तक क्या किसी भी एक एसडीओ पर कार्रवाई हुई है, इसका जवाब मुख्यमंत्री को जनता को देना चाहिए.
पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
वहीं उन्होंने कोटा और धौलपुर कलेक्टर के सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर भी कहा है कि इस तरीके से प्रतिबंध लगाना गलत है. अगर सरकार को लगता है कि वह गलत जानकारी दे रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, लेकिन प्रतिबंध लगाना लोकतांत्रिक है.