जयपुर. शनिवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने देशभर में अपना परचम फहराया है. बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बोबडे ने यह पुरस्कार वितरित किए. वहीं समारोह में राजस्थान की झोली में दो अवार्ड आए.
पढ़ेंः जयपुर के चोमू में बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार
राज्य स्तर पर जहां राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को बेस्ट प्राधिकरण का अवार्ड दिया गया. वहीं जोनवार वर्ग में वेस्ट जोन का प्रथम पुरस्कार उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दिया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि हर साल राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले इस समारोह में देशभर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष भर में किए गए कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कार से नवाजा जाता है.