ETV Bharat / city

जानलेवा एकतरफा प्यार : नाहर सिंह ये बर्दाश्त नहीं कर पाया कि सीमा उस लड़के से बात करे...चेन्नई से गिरफ्तार हुआ 'किलर'

नाहर सिंह को ये बर्दाश्त नहीं था कि सीमा उस लड़के से बात करे. उसने सीमा को मना किया लेकिन वह नहीं मानी. सीमा और उस लड़के की बातचीत जारी रही. जबकि नाहर सिंह दरकिनार हो रहा था. बस यही बात नाहर को बर्दाश्त नहीं हुई. और उसने धारदार हथियार से सीमा का गला काट दिया.

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 6:44 PM IST

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में 15 जुलाई को हुई युवती की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी नाहर सिंह उर्फ लोकेश मीणा ने पूछताछ में बताया कि सीमा और वह आस-पास के ही गांव के रहने वाले थे. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे. लेकिन जयपुर आने के बाद सीमा ने उससे बातचीत करना कम कर दिया और वह किसी दूसरे युवक से बातचीत करने लगी.

जब इस बात की भनक नाहर सिंह को लगी तो उसने जयपुर आकर सीमा को काफी समझाया और दूसरे लड़के से दूर रहने की हिदायत दी. इसके बावजूद सीमा नाहर सिंह की बातों को नजरअंदाज कर दूसरे लड़के से बातचीत करती रही.

नाहर सिंह ने सीमा को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. 15 जुलाई को जब सीमा का भाई काम पर चला गया और वह कमरे पर अकेली थी, उस वक्त नाहर सिंह उससे मिलने के लिए आया. कमरे में आकर नाहर सिंह ने सीमा को अपनी बातों में उलझा कर रखा और फिर बैग में छुपा कर लाए एक धारदार चाकू से सीमा का गला रेत दिया.

पढ़ें- नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को जम्मू-कश्मीर ले जाकर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन भी कराया

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे के गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गया. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारे नाहर सिंह ने शहर छोड़ने का प्लान बनाया और ट्रेन में बैठकर चेन्नई पहुंच गया. हालांकि पुलिस ने टैक्निकल इनपुट के आधार पर हत्यारे का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में 15 जुलाई को हुई युवती की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी नाहर सिंह उर्फ लोकेश मीणा ने पूछताछ में बताया कि सीमा और वह आस-पास के ही गांव के रहने वाले थे. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे. लेकिन जयपुर आने के बाद सीमा ने उससे बातचीत करना कम कर दिया और वह किसी दूसरे युवक से बातचीत करने लगी.

जब इस बात की भनक नाहर सिंह को लगी तो उसने जयपुर आकर सीमा को काफी समझाया और दूसरे लड़के से दूर रहने की हिदायत दी. इसके बावजूद सीमा नाहर सिंह की बातों को नजरअंदाज कर दूसरे लड़के से बातचीत करती रही.

नाहर सिंह ने सीमा को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. 15 जुलाई को जब सीमा का भाई काम पर चला गया और वह कमरे पर अकेली थी, उस वक्त नाहर सिंह उससे मिलने के लिए आया. कमरे में आकर नाहर सिंह ने सीमा को अपनी बातों में उलझा कर रखा और फिर बैग में छुपा कर लाए एक धारदार चाकू से सीमा का गला रेत दिया.

पढ़ें- नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को जम्मू-कश्मीर ले जाकर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन भी कराया

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे के गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गया. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारे नाहर सिंह ने शहर छोड़ने का प्लान बनाया और ट्रेन में बैठकर चेन्नई पहुंच गया. हालांकि पुलिस ने टैक्निकल इनपुट के आधार पर हत्यारे का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.