जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में 15 जुलाई को हुई युवती की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी नाहर सिंह उर्फ लोकेश मीणा ने पूछताछ में बताया कि सीमा और वह आस-पास के ही गांव के रहने वाले थे. दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे. लेकिन जयपुर आने के बाद सीमा ने उससे बातचीत करना कम कर दिया और वह किसी दूसरे युवक से बातचीत करने लगी.
जब इस बात की भनक नाहर सिंह को लगी तो उसने जयपुर आकर सीमा को काफी समझाया और दूसरे लड़के से दूर रहने की हिदायत दी. इसके बावजूद सीमा नाहर सिंह की बातों को नजरअंदाज कर दूसरे लड़के से बातचीत करती रही.
नाहर सिंह ने सीमा को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. 15 जुलाई को जब सीमा का भाई काम पर चला गया और वह कमरे पर अकेली थी, उस वक्त नाहर सिंह उससे मिलने के लिए आया. कमरे में आकर नाहर सिंह ने सीमा को अपनी बातों में उलझा कर रखा और फिर बैग में छुपा कर लाए एक धारदार चाकू से सीमा का गला रेत दिया.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे के गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गया. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारे नाहर सिंह ने शहर छोड़ने का प्लान बनाया और ट्रेन में बैठकर चेन्नई पहुंच गया. हालांकि पुलिस ने टैक्निकल इनपुट के आधार पर हत्यारे का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.