जयपुर. अप्रवासी भारतीय मोनिका गारखेल ने 22 सितंबर 2021 को चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इंडसइंड बैंक मैनेजर विकास सतीश शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी करके 62 लाख रुपए बैंक की एफडीआर में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर हड़प लिए थे.
आरोपी ने पार्टनरशिप में इन्वेस्ट करके 45 से 60 दिन में रकम को तीन से चार गुना करने का झांसा दिया था. इस तरह आरोपी 62 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. आरोपी की तलाश के लिए चित्रकूट थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस की टीम आरोपी विकास सतीश शर्मा की तलाश में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर समेत कई जगह पर भेजी गई. लेकिन आरोपी काफी समय तक पुलिस की नजर से बचता रहा.
पढ़ें- Vivacity Mall Case Jaipur : जगतपुरा स्थित विवासिटी मॉल केस में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश
आखिरकार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई को डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में ठगी की और भी कई वारदात का खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल चित्रकूट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.