जयपुर. राजधानी जयपुर में 14 अगस्त को हुई भारी बारिश ने जिस तरह से जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया, उसे देखते हुए जिला प्रशासन और जयपुर पुलिस अब अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग की ओर से राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही बारिश की संभावना को देखते हुए जयपुर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार जिलों में आरएसी के अतिरिक्त जाप्ते को भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी जाप्ते को रिजर्व रखा गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी में बारिश की चेतावनी और संभावना को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों को आरएसी का अतिरिक्त जाप्ता दिया गया है, जो कि अलर्ट मोड पर है. साथ ही विकट परिस्थितियों में आवश्यकता होने पर और जाप्ते की मांग पर जयपुर पुलिस लाइन में भी पुलिस जाप्ते को अलर्ट पर रखा गया है.
पढ़ें- कोरोना फ्री होगा सीकर जिला अस्पताल, होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था होगी लागू : पीसीसी चीफ
इसके साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष, एसडीआरएफ कंट्रोल रूम, जेडीए कंट्रोल रूम और नगर निगम कंट्रोल रूम से भी लगातार संपर्क रखा जा रहा है. कहीं पर भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर या पानी का जमाव होने पर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने और इसके साथ ही अन्य एजेंसियों द्वारा उस स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है.