जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. जहां, गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा फरवरी माह में गैस सिलेंडर 100 रुपए तक महंगा हो चुका है. इसके साथ ही वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी दर्ज की गई है.
बता दें कि एलपीजी कंपनी की समीक्षा बैठक के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जिसके पास 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ है और अब घरेलू गैस सिलेंडर 773 रुपए के स्थान पर 798 रुपए में मिलेगा. दरअसल फरवरी माह में एलपीजी कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर पर करीब 100 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं.
वहीं, 4 फरवरी को 25 रुपए और 14 फरवरी को 50 रुपए घरेलू गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे. वहीं 19 किलो का वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 4.50 पैसे सस्ता किया गया है. ऐसे में अब वाणिज्यिक सिलेंडर 1534.50 रुपए के स्थान पर 1530 रुपए में मिलेगा, इसेक साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी पर फिलहाल रोक जारी रहेगी.
राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से एकत्रित हुआ 500 करोड़ का धन
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मकर संक्रांति माघ पूर्णिमा से देशभर में निधि समपर्ण और गृहसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसके तहत राजस्थान में मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों ने अब तक 500 करोड़ रुपए दे चुके हैं. जिसके तहत जयपुर प्रांत के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा तो वहीं सबसे ज्यादा जोधपुर प्रांत से 210 करोड़ रुपए से अधिक रामभक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए अंशदान दिया है.