जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार अल सुबह लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची 12 दमकलों ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एक जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास स्थित लाइफ लाइन ड्रग स्टोर में सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई. जिसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं ड्रग स्टोर के पास के वार्डों से मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची 12 दमकलों ने आग पर काबू पाया. हादसे के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जायजा लेने हॉस्पिटल पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की मीटिंग ली. और तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि एनएचएम निदेशक समित शर्मा, चिकित्सा शिक्षा अतिरिक्त निदेशक राजनारायण शर्मा और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिन्हें एक सप्ताह में अपना जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. चिकित्सा मंत्री ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश देते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने के संबंध में आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा है.
उधर, इस हादसे में एक महिला के मौत की खबर सामने आने पर अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की नेचुरल डेथ हुई है. आग के धुएं से दम घुटने की बात को खारिज करते हुए उन्होंने इस संबंध में पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से भी संपर्क करने की बात कही. लेकिन परिजन शव लेकर तत्काल वहां से रवाना हो गए.
आपको बता दें कि बीते साल भी इसी तरह सवाई मानसिंह अस्पताल में सीटी ओटी में भयावह आग लग गई थी. जिसके रिनोवेशन का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. और अब अस्पताल में एक बार फिर इस तरह की घटना होने के बाद सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं.