जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में समितियों के गठन का इंतजार बढ़ता जा रहा है. ये इंतजार अब निर्दलीय पार्षदों को रास नहीं आ रहा. निर्दलीय पार्षद निगम बोर्ड के गठन के दौरान किए गए वादों को पूरा करने और हेरिटेज निगम की समितियों में खुद की जगह सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने पहुंचे.
पढ़ेंः डॉग मालिकों को मंत्री जी की चेतावनी- शेर थोड़ी न पाला है, मारोगे क्या लोगों को
खाचरियावास ने उन्हें जल्द समितियों के गठन करने का आश्वासन देते हुए रवाना किया और ये भी स्पष्ट किया कि निर्दलीय पार्षदों को पूरा मौका दिया जाएगा. इसके लिए चाहे समितियों की संख्या बढ़ानी पड़े.
हेरिटेज नगर निगम में लंबे समय से कार्यकारिणी समिति बनाने और चेयरमैनों की नियुक्तियों को टाला जा रहा है. चूंकि यहां निर्दलीय पार्षदों की वजह से कांग्रेस का बोर्ड बना है, ऐसे में कांग्रेस इन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती. वहीं, चारों कांग्रेसी विधायक अपने पार्षदों को भी समिति देना चाहते हैं. यही वजह है कि 7 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी हेरिटेज निगम में अब तक समितियों का गठन नहीं हो पाया है.
बोर्ड बनने के बाद सभी निर्दलीय पार्षदों को उम्मीद थी कि उन्हें चेयरमैन का पद मिलेगा, लेकिन चेयरमैन बनाने का मामला अब तक टलता जा रहा है. ऐसे में उनके सब्र का बांध भी टूट रहा है. यही वजह है कि मंगलवार को सभी पार्षद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जा पहुंचे और यहां निगम में महापौर उपमहापौर और अधिकारियों की ओर से शिकायतों की सुनवाई नहीं होने की बात कहते हुए समितियों के गठन की भी मांग की.
इसे लेकर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निर्दलीयों को समिति में जगह जरूर मिलेगी और अब सहमति बन चुकी है. जल्द समितियों का एलान कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि निर्दलीय पार्षदों को पूरा मौका दिया जाएगा. इसके लिए चाहे समितियों की संख्या बढ़ानी पड़े.
पढ़ेंः ऑयल बॉन्ड के नाम पर कांग्रेस ने दिया था धोखा, मोदी ब्याज सहित चुका रहे हैं लोन- सीटी रवि
हेरिटेज निगम वर्तमान गणित की यदि बात करें तो कांग्रेस के 47 पार्षद जीत कर के आए थे, 9 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला, 56 पार्षदों के दम पर कांग्रेस ने बोर्ड बनाया. वहीं, भाजपा के 42 पार्षद जीत कर के आए थे, दो निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिला, दो पार्षदों का असामयिक निधन हो चुका है, इनमें एक बीजेपी और एक कांग्रेस का पार्षद है और 6 महीने बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
वहीं, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे. यहां समितियों के गठन को लेकर मंथन किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 दिन में हेरिटेज निगम की समितियां सामने होंगी. यदि समितियां संतोषजनक नहीं रही तो हेरिटेज निगम में हंगामा बरपाना भी तय है.