जयपुर. राजस्थान कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पर मंगलवार को सदन में बहस के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी हिस्सा लिया. राठौड़ ने इस दौरान गंगानगर के किसान की आत्महत्या का मामला उठाया.
राठौड़ ने कहा कि गंगानगर के किसान ने आत्महत्या की. आत्महत्या करते हुए उसने वीडियो के जरिए डाइंग स्टेटमेंट में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ेंः धारीवाल अपने बयान पर कायम, 25 मार्च 2015 की प्रोसिडिंग दिखाकर बोले- घड़ियाली आंसू बहा रहे कटारिया
अगर वह किसान उनका नाम लिख देता तो वर्तमान सरकार उन्हें जेल में डाल देती, जिस तरह से उन्हें पहले जेल में डाला गया था. राठौड़ ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. कृषक कल्याण उसके 81 करोड़ ओरिएंटल बैंक से राज्य सरकार लोन के तौर पर ले रही है और 500 करोड़ की घोषणा कर रही है.
यह भी पढ़ेंः स्पीकर के आश्वासन के बाद भाजपा विधायकों का धरना समाप्त
राठौड़ ने आरोप लगाया कि सरकार ने 2 हजार 167 इंश्योरेंस कंपनी को नहीं दिए, जिससे 22 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं.