जयपुर. समग्र शिक्षा अभियान के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए संयुक्त परिसर में स्थित सभी विभागों के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने पौधरोपण किया. उत्तर दिशा में बेल, दक्षिण में आंवला, पूर्व में पीपल, पश्चिम में बढ़ के पौधे लगाए गए. दक्षिण पूर्व में अशोक और पंचवटी के पौधे लगाए गए. अब स्कूलों में नामांकन के हिसाब से पौधे लगाए जाएंगे. प्रत्येक नामांकन पर एक पौधा लगाया जाएगा.
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि एक पेड़ पर्यावरण को दूषित होने से बचाता है. डोटासरा ने शिक्षा संकुल में मौजूद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक-एक पेड़ गोद लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ को गोद लेकर उसकी रक्षा करें और उसको बड़ा करें.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में बढ़ रहा साइबर ठगों का आतंक, फिर हुई 11 लाख की ठगी
मंत्री डोटासरा ने कहा की जिस भी कर्मचारी का स्थानांतरण हो जाता है तो वे आने वाले कर्मचारी को गोद लिए पेड़ की जिम्मेदारी सौपें. ताकि पेड़ आगे बढ़ सके और पर्यावरण सुरक्षित रह सके. स्कूलों में बड़ी संख्या में लग रहे विदेशी बबूल के पेड़ को लेकर डोटासरा ने बताया कि विदेशी बबूल पेड़ नुकसानदायक है. वहीं स्कूलों का अलग-अलग फेज बनाकर विदेशी बबूल के पेड़ को हटाया जाएगा और नए पेड़ लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार
उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा कि पौधरोपण अभियान को लेकर जिलेवार नोडल अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जो एक महीने तक समीक्षा करेगी. साथ ही विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जिलों में जाकर पेड़ लगाएंगे.