ETV Bharat / city

IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीर आई सामने... - Rajasthan Hindi News

सोशल मीडिया पर शुर्खियों में चल रहे राजस्थान के ब्यूरोक्रेट्स IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीर (IAS Dabi Gawande Marriage Picture) सामने आई है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है. इसमें टीना डाबी सफेद गोल्डन रंग की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. प्रदीप गवांडे भी सफेद कुर्ते-पजामें में नजर आए.

Dabi Pradeep Gawande Grand Couple reception
डाबी-गवांडे का वेडिंग रिसेप्शन (सौ. सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 5:17 PM IST

जयपुर. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे आईएएस टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे (Tina Dabi On Social Media) की शादी 20 अप्रैल को परिवार वालों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई थी. अब इस शादी की तस्वीर भी सामने आ गई है. वहीं, आज शुक्रवार को ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर के लग्जरी पांच सितारा होटल में होगा.

सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं टीना : तस्वीर में सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी टीना बेहद (Tina Dabi 2nd Marriage) खूबसूरत लग रही हैं. बताया जा रहा है कि शादी बहुत कम लोगों की मौजूदगी में हुई है. इसमे परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए हैं.

Dabi Pradeep Gawande Grand Couple reception
डाबी-गवांडे का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड (सौ. सोशल मीडिया)

ग्रैंड रिसेप्शन आज : आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर की लग्जरी पांच सितारा होटल में होगा. रिसेप्शन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वर-वधु पक्ष के खास मेहमान भी होटल पहुंच चुके हैं. शाम को यह ग्रैंड कपल रिसेप्शन होगा, जिसमें प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के साथ (IAS Couple Grand Reception In Jaipur) अन्य राज्यों के आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की चर्चा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस ग्रैंड रिसेप्शन में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने जा सकते हैं.

पढ़ें : डाबी गवांडे का ग्रैंड कपल रिसेप्शन आज, जानें क्या है खास!

आशीर्वाद समारोह में जुटेंगें ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां : आज होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर के होटल हॉलिडे इन में होगा. इस आशीर्वाद समारोह के लिए मेहमानों की एक बड़ी सूची रखी गई है, जिसमें नौकरशाहों और राजनीतिक हस्तियों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि आईएएस टीना डाबी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि केंद से भी कई बड़े नेता इस हाई प्रोफाइल शादी में मेहमान हो सकते हैं.

बौद्ध रीति रिवाज से हुई शादी ! : आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि यह शादी बौद्ध रीति रिवाज से हुई है. तस्वीर में दिख रहा है कि सामने एक कुर्सी पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिख रही है. कहा जाता है कि बौद्ध रीति रिवाज से होने वाली शादी में कुंडली मिलाने के बजाए वर और वधु पक्ष की सहमति ली जाती है. इस पद्धति में तिलकोत्सव, ओली, तेल भराई, मंडप और कन्यादान आदि रस्में नहीं होती. भंते अशोक मित्र (वाराणसी) और नागा (कर्वी) ने डेढ़ घंटे की अवधि में विवाह संपन्न कराया जाता है. गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाई गई.

जयपुर. सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे आईएएस टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे (Tina Dabi On Social Media) की शादी 20 अप्रैल को परिवार वालों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई थी. अब इस शादी की तस्वीर भी सामने आ गई है. वहीं, आज शुक्रवार को ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर के लग्जरी पांच सितारा होटल में होगा.

सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं टीना : तस्वीर में सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी टीना बेहद (Tina Dabi 2nd Marriage) खूबसूरत लग रही हैं. बताया जा रहा है कि शादी बहुत कम लोगों की मौजूदगी में हुई है. इसमे परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए हैं.

Dabi Pradeep Gawande Grand Couple reception
डाबी-गवांडे का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड (सौ. सोशल मीडिया)

ग्रैंड रिसेप्शन आज : आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर की लग्जरी पांच सितारा होटल में होगा. रिसेप्शन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वर-वधु पक्ष के खास मेहमान भी होटल पहुंच चुके हैं. शाम को यह ग्रैंड कपल रिसेप्शन होगा, जिसमें प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के साथ (IAS Couple Grand Reception In Jaipur) अन्य राज्यों के आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की चर्चा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस ग्रैंड रिसेप्शन में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने जा सकते हैं.

पढ़ें : डाबी गवांडे का ग्रैंड कपल रिसेप्शन आज, जानें क्या है खास!

आशीर्वाद समारोह में जुटेंगें ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां : आज होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन जयपुर के होटल हॉलिडे इन में होगा. इस आशीर्वाद समारोह के लिए मेहमानों की एक बड़ी सूची रखी गई है, जिसमें नौकरशाहों और राजनीतिक हस्तियों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि आईएएस टीना डाबी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि केंद से भी कई बड़े नेता इस हाई प्रोफाइल शादी में मेहमान हो सकते हैं.

बौद्ध रीति रिवाज से हुई शादी ! : आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि यह शादी बौद्ध रीति रिवाज से हुई है. तस्वीर में दिख रहा है कि सामने एक कुर्सी पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिख रही है. कहा जाता है कि बौद्ध रीति रिवाज से होने वाली शादी में कुंडली मिलाने के बजाए वर और वधु पक्ष की सहमति ली जाती है. इस पद्धति में तिलकोत्सव, ओली, तेल भराई, मंडप और कन्यादान आदि रस्में नहीं होती. भंते अशोक मित्र (वाराणसी) और नागा (कर्वी) ने डेढ़ घंटे की अवधि में विवाह संपन्न कराया जाता है. गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाई गई.

Last Updated : Apr 22, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.