जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में गणेश चतुर्थी शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मिश्र ने प्रदेश के लोगों से गणेश चतुर्थी पर गरीब लोगों को खाना खिलाने की अपील की.
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि यह पर्व बुद्धि, ज्ञान और संवाद का प्रतीक है. हमें आत्मविश्वास, ईमानदारी और निष्ठा के साथ मानवीय कर्त्तव्यों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने आस-पास के ऐसे लोग जो गरीब हैं, जिनके पास इस कोरोना वैश्विक महामारी में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. उन लोगों को भोजन कराएं. राज्यपाल ने कहा कि हमें घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करनी है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी है. मिश्र ने इस मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की प्रगति की कामना की है.
देवरिया विधायक के निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
राज्यपाल कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मिश्र ने कहा कि जन्मेजय सिंह का लोगों से जुड़ाव था, वे संवेदनशील व्यक्ति थे. देवरिया के लोगों के दुख दर्द के साथी जन्मेजय सिंह के निधन से हुई क्षति अपूरणीय है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.
-
देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह जी के आकस्मिक निधन से बहुत दुःख हुआ, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। उनका पूरा जीवन जन कल्याण के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने देवरिया को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभु उनकी आत्मा को शांति और परिजनों व समर्थकों को सम्बल प्रदान करें। pic.twitter.com/TwhFWVAQ0a
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह जी के आकस्मिक निधन से बहुत दुःख हुआ, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। उनका पूरा जीवन जन कल्याण के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने देवरिया को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभु उनकी आत्मा को शांति और परिजनों व समर्थकों को सम्बल प्रदान करें। pic.twitter.com/TwhFWVAQ0a
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 21, 2020देवरिया सदर से विधायक जन्मेजय सिंह जी के आकस्मिक निधन से बहुत दुःख हुआ, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। उनका पूरा जीवन जन कल्याण के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने देवरिया को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रभु उनकी आत्मा को शांति और परिजनों व समर्थकों को सम्बल प्रदान करें। pic.twitter.com/TwhFWVAQ0a
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 21, 2020
यह भी पढ़ेंः गणेश चतुर्थी विशेष: जयपुर के इस मंदिर में गणपति से लिपटे है नागदेवता, सिंदूर की जगह चढ़ता है दूध
मिश्र ने कहा कि सिंह मेरे गहरे और अभिन्न सहयोगी थे. देवरिया संसदीय क्षेत्र से जब मैं सांसद था, तब देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र को स्वर्गीय जन्मेजय सिंह ने संभाल कर रखा था. वे बेहद मेहनती थे.