जयपुर. राजधानी के आमेर थाना इलाके में जाजोलाई की तलाई स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और दमकल को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.
ये पढ़ेंः खबर का असर: RU के स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन
आग गोदाम के अंदर सुलगती ही जा रही थी, जिसके चलते इलाके में चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया. धुआं फैलने से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया. आग को ज्यादा बढ़ती देखकर स्थानीय लोगों ने पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया. काफी प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. इसके बाद एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. 10 पानी के टैंकरों से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया.
वहीं आग लगने से आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाया. आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों और 10 पानी के टैंकरों की सहायता से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.
ये पढ़ेंः सरकार के गठित टास्क फोर्स के निर्णयों की पालना कराना पुलिस का कर्तव्य :डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव
इससे पहले भी लग चुकी है आग
बीते सालों में भी इस गोदाम में आग लग चुकी है.ऐसे में टेंट हाउस मालिक की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है.आखिर गोदाम में बार-बार आग क्यों लगती है, कहीं क्लेम उठाने के लिए कोई साजिश के तहत तो आग नहीं लगाई जा रही है? इन सवालों को लेकर लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि गोदाम में लाखों रुपए कीमत का टेंट हाउस का सामान रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. आसपास में आबादी क्षेत्र है, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.