जयपुर. एक्ट्रेस कृति गर्ग कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कृति गर्ग के पिता संजय गर्ग ने बताया कि फेसबुक पर कृति के 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कृति का फेसबुक पेज पहली बार 24 जून को हैक किया गया था. हैकर्स ने स्टोरीज में अश्लील पिक्चर्स डालना शुरू किया. फेसबुक पर रिपोर्ट कर अपील की गई कि हैकर्स को हटाकर फेसबुक पेज को मुक्त किया जाए, लेकिन फेसबुक ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसके बाद लगातार हैकर्स ने अश्लील पोस्ट किया. हर बार फेसबुक को रिपोर्ट करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. IT एक्ट के मुताबिक किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को 24 घंटे में हटाना जरूरी है. कोई कार्रवाई नहीं होने पर कृति गर्ग ने फेसबुक पेज को कुछ समय के लिए बंद कर दिया. लेकिन थोड़े समय बाद वापस फेसबुक पेज को चालू किया तो उस पर वापस अश्लील पिक्चर आना शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस की साइबर सेल को ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई गई.
पढ़ें: जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव
पुलिस को बताया गया कि हैकर्स फेसबुक पेज को हैक कर अश्लील पिक्चर अपलोड कर रहा है. लेकिन साइबर सेल ने 2 दिन बाद मामले को विद्याधर नगर थाने में ट्रांसफर कर दिया. अभिनेत्री कृति गर्ग के पिता संजय गर्ग ने फेसबुक आईडी हैक करने वाले अज्ञात लोगों, आपराधिक षड्यंत्र रचने वाले, फेसबुक आईडी हैक करने के अपराध में शामिल फेसबुक प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी और इस घटनाक्रम में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है.
कृति गर्ग के परिजनों का यह भी कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से कृति के करियर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उसे आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है. उसके फेसबुक पेज को देखकर कई लोगों के फोन आए, जिससे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. मित्र, परिवारजन, रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाले शुभचिंतकों के भी इस संबंध में फोन आ रहे हैं. जिससे घर परिवार वालों को मानसिक संताप और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.