जयपुर. जलदाय विभाग की ओर से 3 दिसंबर को बीसलपुर-जयपुर पेयजल योजना के अंतर्गत बालावाला पंपिंग स्टेशन पर रख रखाव का काम किया जाएगा. इसके कारण जयपुर के बड़े हिस्से में 3 दिसंबर को शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.
जलदाय विभाग की ओर से 3 दिसंबर को बीसलपुर-जयपुर पेयजल योजना के अंतर्गत बालावाला पंपिंग स्टेशन पर पंप मशीनरी एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम की सालाना रखरखाव के दौरान सभी पंप मोटर के अलाइमेन्ट, ग्लैंड पैकिंग का कार्य, सभी सर्ज प्रोटेक्शन डिवाइस की चेकिंग, सभी इलेक्ट्रीकल पैनल में बीसीबी, सॉफ्ट स्टार्टर, कैलिबवरेशन कार्य, 33 केवी जीएसएस की रखरखाव इत्यादि का कार्य किया जाएगा. इस दौरान बीसलपुर के अन्य पंप हाउस जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, मानसरोवर, सेंट्रल पार्क व अमानीशाह पंप हाउस पर भी सालाना रख रखाव किया जाएगा.
पढ़ें- Special : छोटी चौपड़ पर 'गुलाबी तहखाने' में खूबसूरत विरासत...मेट्रो आर्ट गैलरी हुई शुरू
रख रखाव के दौरान बीसलपुर-जयपुर (ट्रांसफर पार्ट) के अंतर्गत सेंट्रल, ईस्टर्न, व वेस्टर्न फीडर में पम्पिंग सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी. इसके कारण संपूर्ण जयपुर शहर के जिन जिन क्षेत्रों में शाम के समय सप्लाई होती है, वह प्रभावित रहेगी.
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
बालावाला स्वच्छ जलाशय में मरम्मत के कारण जयपुर शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी नही आएगा. जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइंस, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर,ट्रक स्टैंड, संपूर्ण चारदीवारी क्षेत्र, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर,ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, गोपालवाड़ी, बनी पार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़ क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. जलदाय विभाग ने पेयजल सप्लाई से प्रभावित आमजन से अपील है कि वे पेयजल का भंडारण कर के रख लें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.