जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में कोरोना वायरस से 11 साल की लड़की की मौत हो गई. वहीं पिछले 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते करीब 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भी एक मौत दर्ज की गई. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ईदगाह की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची की तबीयत खराब होने के चलते कुछ दिन पहले जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां बच्ची का इलाज सर्जिकल आईसीयू में चल रहा था. लेकिन 11 अप्रैल को बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद जब बच्ची की जांच की गई, तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई.
यह भी पढें- SPECIAL: कोटा के 'Corona Free' से 'Hotspot' बनने तक की पूरी कहानी..
इसके पहले शनिवार को ही सवाई मानसिंह अस्पताल में एक 62 वर्षीय मरीज की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई थी, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 10 हो चुका है. रविवार को चिकित्सा विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 51 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 316 पॉजिटिव मामले अकेले जयपुर से देखने को मिले हैं.