ETV Bharat / city

डेयरी ने किसानों से दूध के भाव किए कम, लेकिन उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं

देशभर में कोरोना का कहर जारी है और कोरोना काल में दूध की डिमांड घटने से जिला दुग्ध संघों ने किसानों से दूध की खरीद के दाम और दूध दोनों घटा दिए हैं. वहीं उपभोक्ताओं को इससे कोई राहत नहीं दी गई है. डेयरिया प्रोसेसिंग के बाद भी 4 से 6 रुपए का मुनाफा कमा रही है.

jaipur news, Dairy reduced milk prices, rajasthan Dairy
डेयरी ने किसानों से दूध के भाव किए कम
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:41 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना काल में दूध की डिमांड घटने से जिला दुग्ध संघों ने किसानों से दूध की खरीद के दाम और दूध दोनों घटा दिए हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है. उपभोक्ताओं को सरस दूध उसी दाम में मिल रहा है, जबकि डेयरियां प्रोसेसिंग के बाद भी 4 से 6 रुपए का मुनाफा कमा रही है. दरअसल राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से संबंधित 21 जिला दूध संघ में से जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में से किसानों से प्रति लीटर के भाव 4 से 6 रुपए तक कम कर दिए हैं और दूध की मात्रा भी घटा दी है.

डेयरी ने किसानों से दूध के भाव किए कम

यह भी पढ़ें- SPECIAL : डूंगरपुर आवासन मंडल कार्यालय पर लगेगा ताला, 9 हजार से ज्यादा परिवारों की बढ़ी चिंता

इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. वहीं दूसरी ओर डेयरी उपभोक्ताओं को 1 लीटर दूध पुराने भाव में दे रही है. इसमें डेयरियों ने कोई कमी नहीं की, जबकि इन सभी जिला संघों में दूध की आवक 40 लाख से घटकर 26 लाख लीटर तक रह गई है. इस बीच घी के भाव भी तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं. अफसरों का कहना है कि किसानों से खरीदे गए दूध में करीब 5 रुपए तक खर्च हो रहा है, जिसके चलते यह दाम नहीं घटा रहे हैं.

ऐसे तय होते हैं दूध के दाम

डेयरी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक डेयरी संघ किसानों को फेट के अनुसार 36 से 42 रुपए तक दूध खरीद भाव देती है. दूध समिति का कमीशन एक रुपए 15 पैसे , दूध समिति का सीलिंग चार्ज 30 पैसा, परिवहन खर्च 1 रुपए, प्रोसेसिंग खर्च 90 पैसा, डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन 1 रुपए 15 पैसे से 1 रुपए 30 पैसे तक दे रहे हैं. लगभग 5 से साढ़े 5 रुपए तक खर्च होते हैं. सीधे तौर पर 1 लीटर दूध डेयरी को 4 से 5 रुपए तक का मुनाफा हो रहा है, लेकिन संकट के समय में दूध लेने से भी डेयरिया आनाकानी करती हैं.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना काल में दूध की डिमांड घटने से जिला दुग्ध संघों ने किसानों से दूध की खरीद के दाम और दूध दोनों घटा दिए हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है. उपभोक्ताओं को सरस दूध उसी दाम में मिल रहा है, जबकि डेयरियां प्रोसेसिंग के बाद भी 4 से 6 रुपए का मुनाफा कमा रही है. दरअसल राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से संबंधित 21 जिला दूध संघ में से जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में से किसानों से प्रति लीटर के भाव 4 से 6 रुपए तक कम कर दिए हैं और दूध की मात्रा भी घटा दी है.

डेयरी ने किसानों से दूध के भाव किए कम

यह भी पढ़ें- SPECIAL : डूंगरपुर आवासन मंडल कार्यालय पर लगेगा ताला, 9 हजार से ज्यादा परिवारों की बढ़ी चिंता

इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. वहीं दूसरी ओर डेयरी उपभोक्ताओं को 1 लीटर दूध पुराने भाव में दे रही है. इसमें डेयरियों ने कोई कमी नहीं की, जबकि इन सभी जिला संघों में दूध की आवक 40 लाख से घटकर 26 लाख लीटर तक रह गई है. इस बीच घी के भाव भी तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं. अफसरों का कहना है कि किसानों से खरीदे गए दूध में करीब 5 रुपए तक खर्च हो रहा है, जिसके चलते यह दाम नहीं घटा रहे हैं.

ऐसे तय होते हैं दूध के दाम

डेयरी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक डेयरी संघ किसानों को फेट के अनुसार 36 से 42 रुपए तक दूध खरीद भाव देती है. दूध समिति का कमीशन एक रुपए 15 पैसे , दूध समिति का सीलिंग चार्ज 30 पैसा, परिवहन खर्च 1 रुपए, प्रोसेसिंग खर्च 90 पैसा, डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन 1 रुपए 15 पैसे से 1 रुपए 30 पैसे तक दे रहे हैं. लगभग 5 से साढ़े 5 रुपए तक खर्च होते हैं. सीधे तौर पर 1 लीटर दूध डेयरी को 4 से 5 रुपए तक का मुनाफा हो रहा है, लेकिन संकट के समय में दूध लेने से भी डेयरिया आनाकानी करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.