जयपुर. साइबर ठगों द्वारा लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मदद के नाम पर रुपए ठगने के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बार साइबर ठगों द्वारा राजस्थान सरकार की एक महिला मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मंत्री के परिचितों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि जैसे ही मंत्री को उनकी फर्जी फेसबुक आईडी के बारे में पता चला वैसे ही मंत्री द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है.
पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करवा कर जांच शुरू कर दी है. स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने के थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों द्वारा मंत्री के परिचितों से मदद के नाम पर रुपए मांगे गए और इसके साथ ही रुपए एक नंबर पर पेटीएम करने के लिए कहा गया है.
हालांकि मंत्री के परिचितों ने मंत्री को फोन कर इस पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया जिसके बाद मंत्री ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया और उसके साथ ही जिन मोबाइल नंबर पर रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था, उनकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में ठगों द्वारा दिया गया नंबर आसाम का होना पाया गया है, जिसके बारे में फेसबुक हेल्प डेस्क से भी जानकारी मांगी गई है.