जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 4 मई को होगा. इस समारोह में 7450 विद्यार्थियों को उपाधियों का वितरण किया जाएगा. जबकि 14 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली है.
पढ़ें: जोधपुर के कृषि विवि का 3 साल के लिए बढ़ा एक्रीडिटेशन, करोड़ों रुपए की राशि हुई स्वीकृत
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 4 मई को वर्चुअल मोड पर होगा. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों संग बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोरोना की वजह से दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअली होगा.
समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 14 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019 की 7450 उपाधियों का वितरण होगा. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र दीक्षांत भाषण देंगे. जबकि समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे.