ETV Bharat / city

Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली दिल्ली से जयपुर शिफ्ट, मोदी सरकार के खिलाफ 12 दिसंबर को हुंकार - Congress Mehangai Hatao Rally shifted from Delhi to Jaipur

कांग्रेस की ओर से महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली की बजाय जयपुर में होगा. जायजा लेने के लिए संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे. दिल्ली में रैली की अनुमति नहीं मिलने पर केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

jaipur latest news, Rajasthan Hindi News
केसी वेणुगोपाल
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की ओर से महंगाई हटाओ(Congress Mehangai Hatao Rally) रैली का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली की बजाय जयपुर में होगा. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति नहीं दी है. अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली महारैली को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिफ्ट कर दिया है. रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal news) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे. केसी वेणुगोपाल ने कहा केंद्र सरकार ने सुनियोजित षडयंत्र कर दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव डाला. दिल्ली में होने वाली रैली की परमिशन रद्द करवाई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ना झुके की ना डरेगी. अब जयपुर में होगी महंगाई बचाओ रैली होगी.

रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. महंगाई हटाओ रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में रैली करवाने के लिए भी कांग्रेस पार्टी को जयपुर में बड़ी स्थान की आवश्यकता होगी.

पढ़ें- Ajay Maken took meeting in jaipur : अजय माकन ने लिया फीडबैक, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी विधायकों ने बनाई दूरी

रैली जयपुर के विद्याधर नगर, मानसरोवर या फिर चोमू में आयोजित की जा सकती है. हालांकि अभी जगह को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. लेकिन रैली में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 1 लाख कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर आ सकते हैं. ऐसे में रैली के लिए कांग्रेस पार्टी को बड़े स्थान की आवश्यकता होगी. महारैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

वेणुगोपाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा कि षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति को निरस्त करवाया है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ कर दमनकारी मोदी सरकार की आंखों से पर्दा उठाने का काम करना था. कांग्रेस पार्टी ने इस महारैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी. सरकार ने द्वारका में रैली की अनुमति दी. मोदा सरकार ने एक बार फिर महंगाई से पिसती जनता की पीड़ा पर विपक्ष की मज़बूत आवाज को रोकने का विफ़ल प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ 12 दिसंबर, 2021 को ही जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जाएगी.

जयपुर. कांग्रेस की ओर से महंगाई हटाओ(Congress Mehangai Hatao Rally) रैली का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली की बजाय जयपुर में होगा. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति नहीं दी है. अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली महारैली को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिफ्ट कर दिया है. रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal news) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे. केसी वेणुगोपाल ने कहा केंद्र सरकार ने सुनियोजित षडयंत्र कर दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव डाला. दिल्ली में होने वाली रैली की परमिशन रद्द करवाई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ना झुके की ना डरेगी. अब जयपुर में होगी महंगाई बचाओ रैली होगी.

रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. महंगाई हटाओ रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में रैली करवाने के लिए भी कांग्रेस पार्टी को जयपुर में बड़ी स्थान की आवश्यकता होगी.

पढ़ें- Ajay Maken took meeting in jaipur : अजय माकन ने लिया फीडबैक, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी विधायकों ने बनाई दूरी

रैली जयपुर के विद्याधर नगर, मानसरोवर या फिर चोमू में आयोजित की जा सकती है. हालांकि अभी जगह को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. लेकिन रैली में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 1 लाख कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर आ सकते हैं. ऐसे में रैली के लिए कांग्रेस पार्टी को बड़े स्थान की आवश्यकता होगी. महारैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

वेणुगोपाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा कि षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति को निरस्त करवाया है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ कर दमनकारी मोदी सरकार की आंखों से पर्दा उठाने का काम करना था. कांग्रेस पार्टी ने इस महारैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी. सरकार ने द्वारका में रैली की अनुमति दी. मोदा सरकार ने एक बार फिर महंगाई से पिसती जनता की पीड़ा पर विपक्ष की मज़बूत आवाज को रोकने का विफ़ल प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ 12 दिसंबर, 2021 को ही जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जाएगी.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.