ETV Bharat / city

विवादों में रही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:04 PM IST

विवादों में रही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया को एक बार फिर नए सिरे से शुरू किया गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस बार जारी की गई भर्ती की सूचना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और भर्ती की सूचना स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.

Contractual recruitment,   Community Health Officer Recruitment
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू

जयपुर. करीब 1 साल पहले चिकित्सा विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली गई थी. लेकिन विवाद के चलते इस भर्ती को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बार फिर से बेरोजगारों को तोहफा देते हुए नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू

इस बार भर्ती में खास बात यह होगी कि करीब ढाई हजार पदों पर यह भर्ती की जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 6310 संविदा आधारित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कुछ कमियों के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. लेकिन एक बार फिर नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया गया है और इस बार भर्ती की संख्या में भी विच ऑफर किया गया है.

पढ़ें- JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ

भर्ती की सूचना विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस बार जारी की गई भर्ती की सूचना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और भर्ती की सूचना स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में 2000 चिकित्सकों की भर्ती को भी नए सिरे से करवाने का प्रयास चिकित्सा विभाग कर रहा है और जल्द ही चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े.

जयपुर. करीब 1 साल पहले चिकित्सा विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती निकाली गई थी. लेकिन विवाद के चलते इस भर्ती को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बार फिर से बेरोजगारों को तोहफा देते हुए नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू

इस बार भर्ती में खास बात यह होगी कि करीब ढाई हजार पदों पर यह भर्ती की जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 6310 संविदा आधारित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कुछ कमियों के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. लेकिन एक बार फिर नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया गया है और इस बार भर्ती की संख्या में भी विच ऑफर किया गया है.

पढ़ें- JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ

भर्ती की सूचना विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इस बार जारी की गई भर्ती की सूचना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है और भर्ती की सूचना स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में 2000 चिकित्सकों की भर्ती को भी नए सिरे से करवाने का प्रयास चिकित्सा विभाग कर रहा है और जल्द ही चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.