ETV Bharat / city

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर, मंत्री मीणा ने क्या कहा सुनिये

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने डीएसओ से ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार बैठक, food security planning meeting
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:50 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बैठक ली. जिसमें मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने और दशहरे के बाद विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए.

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

मीणा ने जताई नाराजगी...
बैठक में 2 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाले इलाके में नई राशन की दुकान खोलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पात्र व्यक्तियों को नियमों में छूट की जरूरत होगी तो छूट देने के बारे में भी विचार किया जाएगा. मीणा ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली, लेकिन डीएसओ को पूरी जानकारी नहीं होने पर मीणा ने नाराजगी जताई.

पढ़ें. अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई...
मीणा ने खाद्य सुरक्षा में जुड़ने वाले नामों की पेंडेंसी को लेकर एक-एक अधिकारी से सवाल-जवाब किया. जिस पर अधिकारियों ने तय समय सीमा में पेंडेंसी का निपटारा करने का वादा किया. इस पर मीणा ने कहा कि यदि तय समय पर पेंडेंसी का निपटारा नहीं किया गया तो वह अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.

दर्ज होगी एफआईआर...
डीएसओ कनिष्क सैनी ने मंत्री को बताया कि जांच में 12 से 13 दुकानें ऐसी मिली जो किसी और के आधार कार्ड से चल रही थी. जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. वहीं मीणा ने इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए.

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बैठक ली. जिसमें मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने और दशहरे के बाद विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए.

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

मीणा ने जताई नाराजगी...
बैठक में 2 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाले इलाके में नई राशन की दुकान खोलने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पात्र व्यक्तियों को नियमों में छूट की जरूरत होगी तो छूट देने के बारे में भी विचार किया जाएगा. मीणा ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली, लेकिन डीएसओ को पूरी जानकारी नहीं होने पर मीणा ने नाराजगी जताई.

पढ़ें. अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई...
मीणा ने खाद्य सुरक्षा में जुड़ने वाले नामों की पेंडेंसी को लेकर एक-एक अधिकारी से सवाल-जवाब किया. जिस पर अधिकारियों ने तय समय सीमा में पेंडेंसी का निपटारा करने का वादा किया. इस पर मीणा ने कहा कि यदि तय समय पर पेंडेंसी का निपटारा नहीं किया गया तो वह अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.

दर्ज होगी एफआईआर...
डीएसओ कनिष्क सैनी ने मंत्री को बताया कि जांच में 12 से 13 दुकानें ऐसी मिली जो किसी और के आधार कार्ड से चल रही थी. जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. वहीं मीणा ने इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए.

Intro:जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर एक बैठक ली। बैठक में मंत्री रमेश मीणा ने डीएसओ व अन्य अधिकारियों को जानकारी पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। रमेश मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना से पात्र लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए दशहरे के बाद विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए।


Body: बैठक में ऐसे इलाके में नई राशन की दुकान खोलने के निर्देश दिए जहां 500 राशन कार्ड या फिर 2000 से ज्यादा की जनसंख्या है। बैठक में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, विधायक गोपाल मीणा, लक्ष्मण मीणा और इंद्राज गुर्जर भी मौजूद थे। रमेश मीणा ने यह भी कहा कि यदि पात्र व्यक्तियों को नियमों में छूट की जरूरत होगी तो छूट देने के बारे में भी विचार किया जाएगा.
मंत्री रमेश मीणा ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली, लेकिन यहां डीएसओ को पूरी जानकारी नहीं होने पर रमेश मीणा ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि आपको पूरी जानकारी नहीं है। रमेश मीणा ने डीएसओ को 500 राशन कार्ड या 2000 से ज्यादा की जनसंख्या होने पर नई दुकान खोलने के निर्देश दिए। रमेश मीणा ने जब खराब हुई चीनी की मात्रा पूछी तो अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे पाए।
विधायक इंद्राज गुर्जर ने भी अपने क्षेत्र में मना करने पर उसी व्यक्ति को डीलरशिप देने पर नाराजगी जताई। डीएसओ ने कहा कि ईओ की रिपोर्ट के बाद ही वह डीलरशिप दी गई है इस पर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि कमेटी बनाई जाए और इस मामले की पूरी जांच की जाए यदि ईओ दोषी हो तो उसे तुरंत सस्पेंड किया जाए।
समय पर पूरा नहीं किया काम तो मैं करूँगा कार्रवाई-
मंत्री रमेश मीणा ने खाद्य सुरक्षा में जुड़ने वाले नामों की पेंडेंसी को लेकर एक-एक अधिकारी से सवाल-जवाब किया सभी अधिकारियों ने तय समय सीमा में पेंडेंसी का निपटारा करने का वादा किया। इस पर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि यदि तय समय पर पेंडेंसी का निपटारा नहीं किया गया तो वह अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।


Conclusion:दुकाने मर्ज करने पर उठाए सवाल-
जयपुर शहर में 190 दुकाने मर्ज करने पर मंत्री रमेश मीणा ने इस पर सवाल उठाए उन्होंने डीएसओ को कहा कि आपने अपना काम छुपा लिया। आपने कुछ भी काम नही किया।


अगले सप्ताह जोन वाइज लगेंगे शिविर-
जनप्रतिनिधियों ने वार्ड स्तर पर शिविर लगाने की भी मांग की ताकि लोगों के अधिक से अधिक नाम जोड़े जाएं। डीएसओ को अगले 7 दिन में जोन वाइज शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि पात्र के नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़े जा सके।

फर्जी दस्तावेज से डीलरशिप लेने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर-
डीएसओ कनिष्क सैनी ने मंत्री को बताया कि जांच में 12 से 13 दुकाने ऐसी मिली जो किसी और के आधार कार्ड से चल रही थी। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर जल्द दर्ज कराई जाए। नाम जुड़वाने की अपीलों की बनाई गई रिपोर्ट को लेकर मंत्री रमेश मीणा ने इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में गड़बड़ी दिख रही है। इसकी जांच कराई जाए।

बाईट रमेश मीणा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.