जयपुर. प्रदेश में बढ़ते बलात्कार के मामलों प्रदेश भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर दुषकर्मयों को विशेष न्यायालय का गठन कर सजा दिलाने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान को शर्मसार करती है.
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि 18 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में दुष्कर्म की कई घटनाएं हुई, जो प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. शर्मा ने कहा यूपी के हाथरस में जो घटना हुई वो तो दुर्भाग्यजनक है ही लेकिन राजस्थान में क्या हालात है, ये भी प्रदेश सरकार को देखना चाहिए.
शर्मा ने कहा कि 18 सितंबर को अलवर जिले में गैंगरेप हुआ और उसके बाद 20 सितंबर को 14 साल की बच्ची के साथ घर में घुसकर रेप हुआ, जिसके बाद उस बच्ची ने आत्महत्या कर ली. फिर नीमराना में 21 सितंबर को एक 4 साल की नेपाली बच्ची के साथ रेप होता है. शर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को सीकर में 15 साल की बच्ची के साथ रेप होते हैं और 30 सितंबर को बारां में दो बहनों के साथ गैंगरेप हुआ.
पढ़ें- जयपुरः नकली डीजल बेचने वाले गिरोह पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की पैनी नजर
सुमन शर्मा ने कहा कि ये राजस्थान की शर्मनाक स्थिति को दर्शाता है. शर्मा ने कहा कि भले ही कोरोना काल में ये घटनाएं मीडिया में खबरों का जगह नहीं मिल रही हो, लेकिन राजस्थान की स्थिति अत्यंत दर्दनाक है. सुमन शर्मा के अनुसार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर नहीं के बराबर कार्रवाई हुई, जिससे प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रही.
वहीं, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने कहा कि पिछले 10 दिनों में राजस्थान में जिस प्रकार शर्मसार करने वाली घटना हुई इन घटनाओं के आधार पर ही कहा जा सकता है कि राजस्थान का ऐसा कोई जिला वंचित नहीं बचा जहां दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं हुई.
शर्मा के अनुसार राजधानी के पास आमेर की घटना हम सब को शर्मसार करने वाली है. इसके अलावा सीकर, अलवर, बारां में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर के दुष्कर्म की घटना भी हम सब को शर्मसार करती है. सरकार को इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए.