जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को भाजपा ने पूरी तरह फेल करार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में युवा हैरान, महिला परेशान और किसान हलकान की स्थिति में है. उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार के 2 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अपने इस कार्यकाल में ना तो किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर पाई और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई.
-
राज्य की @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार इतिहास की भ्रष्ट,अकर्मण्य,नकारा,निकम्मी और अराजक सरकार के रूप में जानी जाएगी,उनका जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है किसानों,नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की है,वहीं प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है।सरकार 2 वर्ष में हर लिहाज से नाकाम रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य की @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार इतिहास की भ्रष्ट,अकर्मण्य,नकारा,निकम्मी और अराजक सरकार के रूप में जानी जाएगी,उनका जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है किसानों,नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की है,वहीं प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है।सरकार 2 वर्ष में हर लिहाज से नाकाम रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 16, 2020राज्य की @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार इतिहास की भ्रष्ट,अकर्मण्य,नकारा,निकम्मी और अराजक सरकार के रूप में जानी जाएगी,उनका जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है किसानों,नौजवानों के साथ वादाखिलाफी की है,वहीं प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है।सरकार 2 वर्ष में हर लिहाज से नाकाम रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 16, 2020
सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए और एक बयान जारी कर कहा कि अपराधों पर नियंत्रण में भी यह सरकार विफल रही और राजस्थान अपराधिक घटनाओं के मामले में अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही महिला दलित आदिवासी गहलोत सरकार के राज में प्रताड़ित होते रहे. अपने बयान में पूनिया ने कहा कि ग्रामीण और शहरी विकास तो इस दौरान ठप हुआ ही, साथ ही आर्थिक प्रबंधन में भी गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही. सरकार 2 साल में एक भी विकास का नया काम शुरू नहीं कर पाई. इसका दुष्परिणाम प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
उन्होंने कहा कि अपने बजट भाषण में सवा लाख भर्तियों की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. साथ ही 35 हजार पद समाप्त कर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा छलावा भी किया गया. उन्होंने कहा कर्मियों को नियमित करने का वादा भी अब तक अधूरा ही है.
'कांग्रेस का घोषणा पत्र हवा-हवाई'
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की ओर से जन घोषणा पत्र पर जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया था, उसमें 50 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया गया जो कि हवा हवाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है.
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस खुद की यूनिवर्सिटी में खुद ही एग्जामिनर और खुद ही नंबर देकर गहलोत सरकार को पास बताते हैं. उन्होंने कहा कि बीते 2 साल में गहलोत सरकार सिर्फ खुद की सरकार बचाने के मैनेजमेंट में ही लगी रही और कांग्रेस के भीतर चल रही आंतरिक कलह का नुकसान प्रदेश की जनता को हुआ.