नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना से जो सियासी बवाल मचा इसे शांत करने के लिए राजस्थान सरकार ने पुजारी के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. तो इधर इस घटना के बाद दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने 24 घंटे से भी कम समय में आम लोगों से करीब 25 लाख रुपये चंदा जुटाया है.
'सोशल मीडिया के माध्यम से जुटाया चंदा'
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुजारी के परिवार की मदद के लिए एक अभियान चलाया और केवल 24 घंटे में ही 23 लाख रुपये इक्ट्ठे हो गए. कपिल मिश्रा ने बताया कि पुजारी का परिवार बहुत गरीब है और उनकी हत्या के बाद परिवार में चार छोटी बेटियां और एक बेटा है. परिवार को तुरंत समाज के साथ और सहयोग की आवश्यकता थी इसलिए ये अभियान चलाया गया.
पढ़ें- पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, मृतक पुजारी के शव का हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों को पैसा देने कल राजस्थान जाएंगे कपिल
कपिल मिश्रा द्वारा चलाये गए इस अभियान में देश के अलग-अलग शहरों और दुनिया के अनेक देशों से लोगों ने पुजारी के परिवार के लिए आर्थिक सहायता भेजी और केवल 24 घंटे में ही 23 लाख से ज्यादा रुपये इक्कठे हो गए. लगभग 2587 लोग अब तक दान कर चुके हैं. रविवार को कपिल मिश्रा पुजारी जी के परिवार से मिलने राजस्थान जाएंगे.
पुजारी की धर्मपत्नी को देंगे पैसा
कपिल मिश्रा का कहना है कि ये पैसा ऑनलाइन इकट्ठा किया गया है और सीधा पुजारी की धर्मपत्नी के बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा. कपिल मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि इस समय पुजारी जी के परिवार को समाज और सरकार दोनों के साथ की जरूरत है. कपिल ने मांग की है कि सरकार ये सुनिश्चित करे कि परिवार के साथ न्याय हो, परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.