जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को अबतक 14 नए मामले कोरोना वायरस मरीजों के सामने आ चुके हैं. जिसमें 10 नए मामले ईरान से लाए गए भारतीयों के सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह झुंझुनू, अजमेर, डूंगरपुर और जयपुर से 4 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए थे. लेकिन ईरान से जो भारतीय जोधपुर लाए गए हैं, उनको भी क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर चिकित्सा विभाग लगातार निगरानी रख रहा है. ऐसे में मंगलवार को 10 नए मामले ईरान से आए भारतीयों के भी सामने आए.
पढ़ें- लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा
बता दें कि राजस्थान में अबतक कोरोना वायरस के कुल 93 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ईरान से लाए गए भारतीयों में से अब तक कुल 17 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, अब तक 5563 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 5044 नेगेटिव और 443 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये हैं अबतक के आंकड़ें
- भीलवाड़ा से 26
- झुंझुनू से 8
- जयपुर से 21
- पाली से 1
- प्रतापगढ़ से 2
- सीकर से 1
- जोधपुर से 7
- डूंगरपुर से 3
- चूरू से 1
- अजमेर से 5
- अलवर से 1
- 17 केस ईरान से आए हुए भारतीय