ETV Bharat / city

राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और SOP के लिए 5 मंत्रियों की समिति गठित

राजस्थान में स्कूलों को खोले जाने को लेकर राज्य मंत्रिपरिषद की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और एसओपी के संबंध में निर्णय लेने के लिए 5 मंत्रियों की एक समिति गठित की है.

सीएम अशोक गहलोत, Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कहा कि इस समिति में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शामिल होंगे. यह समिति शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख और इसके लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने पर निर्णय करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं को खोलने की एसओपी के संबंध में गहन विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाना चाहिए. इसके लिए मंत्रियों की समिति भारत सरकार के स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्रालयों, आईसीएमआर और अन्य राज्य जहां शैक्षणिक संस्थान प्रारम्भ किए गए हैं, उनके साथ संपर्क कर उनके अनुभव और फीडबैक पर चर्चा करेगी. साथ ही, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी को लेकर शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख और एसओपी के संबंध में निर्णय करेगी.

यह भी पढ़ेंः RAS परीक्षा इंटरव्यू मामले में शिक्षा मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें...डोटासरा, पूनिया, प्रभा और गौरव के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर

बैठक में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजाबाबू पंवार, डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. अमरजीत मेहता, डॉ. प्रवीण माथुर एवं डॉ. मनीष ने देश और दुनिया में कोविड संक्रमण की स्थिति, बच्चों पर इसके प्रभाव और आने वाले दिनों में संक्रमण की आशंका पर विस्तृत जानकारी दी.

सभी विशेषज्ञों की राय थी कि शिक्षण संस्थानों में सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ, बच्चों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के ड्राइवर और संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाए.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कहा कि इस समिति में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी और चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शामिल होंगे. यह समिति शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख और इसके लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने पर निर्णय करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं को खोलने की एसओपी के संबंध में गहन विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाना चाहिए. इसके लिए मंत्रियों की समिति भारत सरकार के स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्रालयों, आईसीएमआर और अन्य राज्य जहां शैक्षणिक संस्थान प्रारम्भ किए गए हैं, उनके साथ संपर्क कर उनके अनुभव और फीडबैक पर चर्चा करेगी. साथ ही, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी को लेकर शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख और एसओपी के संबंध में निर्णय करेगी.

यह भी पढ़ेंः RAS परीक्षा इंटरव्यू मामले में शिक्षा मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें...डोटासरा, पूनिया, प्रभा और गौरव के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर

बैठक में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजाबाबू पंवार, डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. अमरजीत मेहता, डॉ. प्रवीण माथुर एवं डॉ. मनीष ने देश और दुनिया में कोविड संक्रमण की स्थिति, बच्चों पर इसके प्रभाव और आने वाले दिनों में संक्रमण की आशंका पर विस्तृत जानकारी दी.

सभी विशेषज्ञों की राय थी कि शिक्षण संस्थानों में सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ, बच्चों के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के ड्राइवर और संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.