ETV Bharat / city

नीट काउंसलिंग में बड़ा घोटाला : फर्जी दस्तावेज के साथ पाए गए 4 छात्र गिरफ्तार...

author img

By

Published : May 2, 2022, 3:23 PM IST

Updated : May 2, 2022, 8:54 PM IST

जयपुर के डेंटल कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान फर्जीवाड़े में शामिल चार छात्रों (Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि चारों ने डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी दस्तावेज पेश करके सीट ब्लॉक करने का प्रयास किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jaipur Fraud Case
नीट काउंसलिंग में बड़ा घोटाला

जयपुर. राजधानी जयपुर में नीट पीजी काउंसलिंग में फर्जी दस्तावेज पेश कर सीट बुक (Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. आरोपियो में बिहार निवासी आरोपी मोहम्मद सरफराज आलम, मोहम्मद शाहबाज,अमित कुमार और आदित्य रोशन शामिल हैं. आरोपियों से जुड़े गिरोह, कॉलेज और संपर्क सूत्र के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में 30 अप्रैल को राजस्थान नीट पीजी की काउंसलिंग चल रही थी.

नीट पीजी परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में जारी अधिसूचना के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के मूल दस्तावेज पेश किए जाने थे. दस्तावेज सत्यापन के बाद सरकारी और निजी कॉलेज में वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की जानी थी. बिहार निवासी डॉ सरफराज आलम, डॉक्टर आदित्य रोशन, डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर शाहबाज ने काउंसलिंग में रंगीन फोटो प्रति वाले दस्तावेज जमा किए. जिसपर प्रबंधन को संदेह हुआ. जांच करने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसके साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि चारों ने डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी दस्तावेज पेश करके सीट ब्लॉक करने का प्रयास किया है.

पढ़ें-NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में अभ्यर्थियों के (Accused arrested of Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) दस्तावेज सत्यापन के दौरान बिहार निवासी 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए थे. जिसके बाद राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के चेयरमैन डॉक्टर संदीप टंडन ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की और अनुसंधान में फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में नीट पीजी काउंसलिंग में फर्जी दस्तावेज पेश कर सीट बुक (Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. आरोपियो में बिहार निवासी आरोपी मोहम्मद सरफराज आलम, मोहम्मद शाहबाज,अमित कुमार और आदित्य रोशन शामिल हैं. आरोपियों से जुड़े गिरोह, कॉलेज और संपर्क सूत्र के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में 30 अप्रैल को राजस्थान नीट पीजी की काउंसलिंग चल रही थी.

नीट पीजी परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में जारी अधिसूचना के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के मूल दस्तावेज पेश किए जाने थे. दस्तावेज सत्यापन के बाद सरकारी और निजी कॉलेज में वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की जानी थी. बिहार निवासी डॉ सरफराज आलम, डॉक्टर आदित्य रोशन, डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर शाहबाज ने काउंसलिंग में रंगीन फोटो प्रति वाले दस्तावेज जमा किए. जिसपर प्रबंधन को संदेह हुआ. जांच करने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसके साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि चारों ने डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी दस्तावेज पेश करके सीट ब्लॉक करने का प्रयास किया है.

पढ़ें-NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में अभ्यर्थियों के (Accused arrested of Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) दस्तावेज सत्यापन के दौरान बिहार निवासी 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए थे. जिसके बाद राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के चेयरमैन डॉक्टर संदीप टंडन ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की और अनुसंधान में फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 2, 2022, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.