जयपुर . अखिल राजस्थान शिक्षक संघ 98 के शिक्षकों ने गुरुवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट सर्किल पर झाड़ू लगाकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेंगे.
चयनित शिक्षकों के धरने का यह तीसरा दिन था. शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने आज हमें झाड़ू निकालने पर विवश कर दिया है. यह शिक्षक 1998 में तृतीय श्रेणी भर्ती में चयनित हुए थे और 20 साल से 1500 चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. सचिव विजेंद्र सिंह ने बताया जिला कलक्ट्रेट की सड़क पर झाड़ू निकाल कर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कम अंक वाले अभ्यर्थियों को तो नियुक्ति दे दी. लेकिन जिन अभ्यर्थियों के ज्यादा अंक आए थे उन्हें आज तक नियुक्ति नहीं मिली. वे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
सरकार ने 2003 और 2006 में भी नियुक्ति आदेश निकाला था, लेकिन आज तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई. संघ के उपाध्यक्ष जयदेव सिंह ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले लोकसभा चुनाव में हम कांग्रेस का विरोध करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने पूरी तरह से कांग्रेस का साथ दिया था. संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया की 1998 में तृतीय श्रेणी परीक्षा में बोनस अंक देने का प्रावधान था. लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इसे गलत माना लेकिन अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय का आदेश नहीं मानकर बोनस अंक जोड़कर नियुक्ति दे दी. इसके कारण वे अभ्यर्थी जिनके ज्यादा अंक थे वह नियुक्ति से वंचित हो गए. जिनके अंक कम थे वे बोनस अंक पाकर शिक्षक पद पर नियुक्त हो गए.