बीकानेर. भाजपा में अंदरूनी तौर पर चल रही नेताओं की रस्साकशी राजनीतिक गलियारों में किसी से छिपी हुई नहीं है. अब एक बार फिर से पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है.
दो दिन पहले बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रविशेखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नोखा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए अपराध की घटनाओं के बढ़ने की बात कही और आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. इस पोस्ट में रविशेखर ने अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय विधायक बिहारीलाल बिश्नोई पर तंज कसा है जोकि भाजपा से ही ताल्लुक रखते हैं. क्योंकि सपोर्ट में रवि शेखर ने नोखा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करने के साथ ही डेढ़ साल में अपराधिक घटनाओं के बढ़ने की बात कही है जो सीधे तौर पर बिहारी बिश्नोई के निर्वाचन काल का समय भी है.
पढ़ेंः झालावाड़: डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी
दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में ही अर्जुन राम मेघवाल और बिहारीलाल बिश्नोई के बीच रिश्ते में दूरियां आ गई थी. क्योंकि राजनीतिक रूप से अर्जुन मेघवाल के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री और अब भाजपा छोड़ चुके देवी सिंह भाटी के साथ बिहारीलाल का गठजोड़ दिखा. माना जा रहा है कि इसी कारण से उनके अर्जुन मेघवाल से रिश्तों में दूरियां आ गई. हालांकि, खुलकर कभी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कभी कोई बयान नहीं दिया.
इस पूरे मामले पर जब रवि शेखर से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कांग्रेस सरकार की नाकामी कहते हुए अपनी सफाई दी. साथ ही विधायक को और सक्रिय रहने की बात कही, लेकिन राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि जिस तरह से केवल एक विधानसभा क्षेत्र और डेढ़ साल के समय का रवि शेखर ने जिक्र किया है वह साफ तौर पर बिहारीलाल बिश्नोई की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि आने वाले दिनों में बीकानेर में भाजपा की अंदरूनी सियासत में किस तरह से और उबाल आता है.