बीकानेर. जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एक व्यक्ति ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है. जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि जयपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम बिल्डिंग के पास रहने वाले किशन सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि 4 साल पहले वह एक बिल्डर के संपर्क में आया था और बिल्डर उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदार ने उससे संपर्क बढ़ाते हुए साजिश के तहत उसे एक प्रॉपर्टी को लेकर करार किया और शुरुआत में 30 लाख रुपये लिये और बाद में धीरे-धीरे कुल डेढ़ करोड़ रुपये उससे ऐंठे.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 35 लाख की डकैती मामले में MP से संदिग्ध गिरफ्तार
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सब इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा को मामले की जांच सौंपी गई है. भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक महीने पहले सेवानिवृत्त हुए SI पर एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
एक महीने पहले सेवानिवृत्त हुए एसआई के विरुद्ध एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है. सूरतगढ़ सिटी थाने के एएसआई सुभाष चंद्र के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज हुआ है. एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.