भीलवाडा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर भीलवाडा पहुंचे. जहां नागरिक संशोधन एक्ट के संबंध में प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस व गहलोत पर हमला बोला.
मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे बच्चे की दोस्ती जी का जंजाल जैसा हाल आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हो रहा है. कांग्रेस का नेतृत्व बच्चों के हाथ में है. उनके पास दिशा नहीं है और वह स्वंय तो बिगड़े हुए हैं और अशोक गहलोत को भी बिगाड़ दिया है. इसके कारण वह भारत के टुकड़े-टुकड़े की बात करते हुए सीएए का विरोध कर रहे हैं.
तोमर भीलवाड़ा में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने आये थे. उनके भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया. वहीं तोमर ने पाकिस्तान से आये शराणार्थियों का कार्यक्रम में माला पहनाकर स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370, राम मन्दिर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की दाल नहीं गली तो उन्होने सीएए को मुद्दा बनाकर देश को बरगलाकर देशद्रोही मानसिकता का साथ दिया.
पढे़ंः राजनीति चमकाने के लिए नेताओं ने शिशुओं की मौत पर जो षड़यंत्र किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण : गहलोत
टिड्डी प्रकोप कम करने के लिए राजनीति छोड़ साथ आएं गहलोत
प्रदेश में टिड्डी दलों के हमले के सवाल पर तोमर ने कहा कि गुजरात व जालौर में टिड्डियों का प्रकोप कम हो गया है लेकिन जैसलमेर व बाड़मेर में अभी भी है. इसके लिए हमने 10 नई मशीनें भेजी हैं और 75 लोगों का हमारा स्टाफ वहां काम कर रहा है. टिड्डियों के प्रकोप को कम करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनिती छोड़ साथ देना चाहिए.
अर्थशास्त्रियों की की चिंता पर बजट से पहले विश्लेशण होगा
नीति आयोग की बैठक में देश की इकोनॉमी को लेकर अर्थशास्त्रियों की चिंता के सवाल पर मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री बजट से पहले इस तरह की बैठक लेते हैं. जिसमें देश में आर्थिक ज्ञान रखने वाले लोग मौजूद रहते हैं. आगे का बजट कैसा हो और इस मामले में सुझाव भी बैठक में दिए जाते हैं. मुझे लगता है कि सरकार इनका विश्लेषण कर बजट पर काम करेगी.
पढे़ंः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भीलवाड़ा दौरा, कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर साधा निशाना
हिन्दू-मुसलमान को अलग करने में नाकाम होंगे सब
हैदराबाद के सांसद ओवैसी द्वारा सीएए लागू होने पर बयान देने को लेकर उन्होंने कहा कि वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन सब नेताओं की कलाई अब खुल चुकी है. देश में मुसलमान भी इस बात को समझ चुका है चाहे वामपंथी हो चाहे कांग्रेस या फिर ओवैसी यह सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. ये सब हिंदू-मुसलमान को अलग करने में असफल होंगे.