भीलवाड़ा. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सोमवार दोपहर भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री रामलाल जाट के छोटे भाई रामस्वरूप जाट के निधन के बाद शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. सी. पी. जोशी नाथद्वारा से सीधे प्रतापपुरा पहुंचे. जहां रामलाल जाट के छोटे भाई रामस्वरूप जाट की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस जन मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी आज नाथद्वारा से भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के प्रतापपुरा गांव पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री रामलाल जाट के छोटे भाई रामस्वरूप जाट के निधन की बैठक में भी भाग लिया. जोशी ने रामस्वरूप जाट के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं जाट परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, कांग्रेस प्रत्याशी व भीलवाड़ा कांग्रेश जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, हगामी लाल मेवाड़ा सहित भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस जन भी मौजूद थे.
जाट के भाई का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया था. पूर्व मंत्री रामलाल जाट के छोटे भाई रामस्वरूप जाट लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे. शुक्रवार को उनका भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में निधन हो गया और शनिवार को प्रातः उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा में अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की. सोमवार उनकी बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भी पैतृक गांव प्रतापपुरा पहुंचकर संवेदना व्यक्त की.