भरतपुर. पुलिस इन दिनों साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. आए दिन साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इस कड़ी में नगर थाना पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना के आधार पर ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम की प्रोफाइल बनाकर लड़कों को फंसाते थे और उनसे अश्लील बातें कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पुलिस की पकड़ से भागने में कामयाब रहा. वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना इलाके के गांव कुतकपुर के पास तीन युवक एक पेड़ के नीचे बैठकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा, लेकिन पुलिस को देख तीनों आरोपी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने काफी दूर तक आरोपियों का पिछा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में एक आरोपी विनोद जो कुतकपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि वह फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाते है. जिसके बाद वह लड़कों को फसाते है और उनसे बात कर अश्लील वीडियो मंगवाते है और उसी वीडियो से वह उसे ब्लैकमेल करते है.
पढ़ेंः अजमेर: नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों के हौसले बुलंद
जिसके बाद गूगल पे, पेटीएम द्बारा मोटी रकम वसूली जाती है और यह पैसा राजेश राणा नाम के एक युवक के एकाउंट में आता है. जिसके बाद राजेश राणा उस पैसे से कमीशन काट कर वह पैसा उन्हें देता है. फिलहाल पुलिस इस अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों का पता लगा रही है. सभी नाम सामने आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.