भरतपुर. शहर में मंगलवार की देर रात अटलबंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ट्रक को जब्त करते हुए दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 25 गोवंश को मुक्त कराकर मेडिकल चेक-अप कराया और उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित गढ़ी समावलदास गोशाला में शिफ्ट कराया गया है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि गोतस्कर ट्रक में ग्रामीण क्षेत्र, नेशनल हाई-वे और लिंक सडक़ों पर घूमने वाले गोवंश को ट्रक में भरकर गोवध के लिए हरियाणा लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार किया गया है और जांच शुरू कर दी है. इनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है.
पढ़ें: भरतपुर की ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर बनी सेप्टिक नहर
पुलिस के मुताबिक देर रात शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी एक ट्रक जा रहा था और जब जांच की गई तो उसमें 25 गोवंश बर्बर तरीके से भरा हुआ था. गोतस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार गो तस्करों से पूछताछ कर जांच में जुटी है.
पढ़ें: भरतपुर में अतिक्रमण से खाली कराई गई जमीन पर रातों-रात दुकानों का निर्माण
गौरतलब है कि गो तस्कर देर रात अनजान और सुनसान रास्तों के जरिए ट्रक या अन्य छोटे वाहनों द्वारा जिले से हरियाणा के लिए गो तस्करी करते है. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में गोवध किया जाता है. हालांकि गो तस्करी को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने छह गोरक्षक पुलिस चौकियां भी स्थापित की हैं. लेकिन अक्सर गो तस्कर रोकने या विरोध करने पर पुलिस पर फायरिंग भी कर देते हैं. साथ ही गो तस्कर जिन वाहनों से गो तस्करी करते हैं, उन पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगाते हैं.