भरतपुर. कामां क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां कलयुगी मां ने अपनी नवजात बालिका को जन्म के बाद खेतों में डाल दिया. गुरुवार सुबह बालिका के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे उठाकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
राजकीय अस्पताल में कराया भर्ती
कामां थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि कामां जुरहरा रोड गांव बड़ाकली के पास ग्रामीणों को प्रातः खेतों में एक बालिका के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नवजात बालिका को खेतों में पड़ा देख (Newborn Girl Found In bharatpur) आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को खेतों से उठाकर अपने घर ले आए और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बालिका को लेकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बालिका का उपचार प्रारंभ कर दिया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.