भरतपुर. डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव सांवई में बच्चों की आपसी कहासुनी (Fight On Children Issues) को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और दोनों ही पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए डीग चिकित्सालय में दाखिल कराया गया. यहां गंभीर हालात के चलते 6 व्यक्तियों को जिला अस्पताल भरतपुर आरबीएम के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि गांव सांवई में बच्चों की आपसी कहासुनी को लेकर के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के मदनलाल पुत्र गंगाराम, मोहनलाल पुत्र गंगाराम, जमुना पत्नी रूप किशोर, रूप किशोर पुत्र मदनलाल, भगवान देई पत्नी मोहनलाल ,हेमंत पुत्र कमल, देवकीनंदन पुत्र गंगाराम, पालकी पुत्री मोहनलाल एवं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश पुत्र दाऊजी, हेमंत पुत्र जितेंद्र, चंचल पत्नी बृजमोहन, राजकुमार पुत्र ब्रजमोहन, ब्रजमोहन पुत्र नत्थोलाल, चेतना पुत्री ब्रजमोहन, राजकुमार पुत्र कन्हैयालाल, हरिओम पुत्र कन्हैयालाल ,चंद्रपाल पुत्र दाऊजी, लक्ष्मण पुत्र नत्थो राम गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-Customer Attacked For Lemon: डीग में ₹5 के नींबू को लेकर बढ़ा विवाद, चली गोली...हालत गंभीर
इनमें से मदन लाल ,मोहनलाल ,जमुना, रूपकिशोर, भगवान देई, ओम प्रकाश को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है. उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से डीग सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.