अलवर. पूरे भारत देश में कोरोना वायरस तेजी से आगे बढ़ रहा है, राजस्थान में भी प्रतिदिन सैकड़ों कोराना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है. जिसकी वजह से लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मंगलवार को महुआ मंडावर क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर में अपने पति के पास जाने के लिए परमिशन लेने आई एक महिला ने अपने छोटे-छोटे दो बच्चों के साथ थाने के बाहर सड़क पर लेट कर हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला की समझाइश कर वापस घर भेजा.
पढ़ेंः कोरोना संकट काल में कुछ यूं किया जा रहा जागरूक..
पीड़ित महिला भगवती कोली ने बताया कि वह अपने पति के साथ किराए पर कमरा लेकर रहती है, 4 दिन पूर्व उसका पति ससुराल रसीदपुर चला गया और वह बच्चों के साथ यहां रह रही है. उसके पास राशन नहीं है और पैसे भी नहीं है. जिसके चलते वह अपने पति के पास जाना चाहती है. वहीं इस घटनाक्रम के बाद कोतवाली थाना पुलिस द्वारा महिला को राशन किट और आर्थिक मदद की गई.