भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना इलाके में 16 जनवरी को एक निर्माणाधीन मार्केट में 13 वर्षीय बालक का शव पड़ा मिला था. इस प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि आरोपी सलमान ने मृतक के परिजनों को घर पहुंच उसके शव पड़े होने की सूचना दी थी. अमन गत 7 जनवरी से घर से लापता था और जिसकी गुमशुदगी का मामला फूलबाग थाने में दर्ज थी. पुलिस ने घटनास्थल से सुबूत जुटाते हुए मामले की हर एंगल से जांच की तो सामने आया कि घर पर सूचना देने वाला व्यक्ति सलमान ही अमन का हत्यारा था.
पढ़ें-करण जौहर को HC से अंतरिम राहत, पुलिस को कठोर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सलमान हत्या से पहले अमन के साथ कुकर्म किया और किसी को बता देने के डर के चलते मासूम को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्यारा परिजनों के साथ अमन को तलाश किये जाने का नाटक करता रहा. आरोपी सलमान 4 बच्चों का पिता बताया जाता है. आरोपी आस-पास में ही मजदूरी का काम करता है. पुलिस को सबसे पहले तो सलमान पर शक नहीं हुआ लेकिन जब पूरे मामले को गंभीरता से खंगाला तो पुलिस सलमान तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बहरहाल इस प्रकरण ने एक बार सभी को हिला दिया. पुलिस ने महज 1 हफ्ते के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.