ETV Bharat / city

अलवर में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, पुलिस पर उठ रहे सवाल

अलवर के मालाखेड़ा पुलिस ने नटनी का बारा क्षेत्र में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपी पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके थे. गिरफ्तार बदमाशों में एक पुलिसकर्मी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.

अलवर में पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:25 AM IST

Updated : Jul 26, 2019, 9:47 AM IST

अलवर. शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं में पुलिस ने तीन बदमाशों को मालाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित नटनी का बारा के पास गिरफ्तार किया. आरोपी गांव के पूर्व सरपंच जय किशन गुर्जर के फार्म हाउस पर छिपे थे.

अलवर में पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबकि दो बदमाश जयराम गुर्जर और सुरेश चंद्र गुर्जर मौके से फरार हो गए थे. बता दें कि आरोपियों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने बदमाशों से लूट की कार, पिस्टल सहित तीन हथियार 50 कारतूस और 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आसपास के जिलों सहित कई अन्य राज्यों में आना जाना था. इससे पहले भी बदमाश अलवर के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी बंटी गुर्जर पूर्व सरपंच जयकिशन गुर्जर और पुलिसकर्मी राजा राम का रिश्तेदार है. अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि बदमाशों के पीछे पुलिस कर्मी का कोई हाथ नहीं है और मामले में पूर्व सरपंच से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाश पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके हुए थे. ऐसे में साफ है कि उन लोगों को बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी थी.

अलवर. शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं में पुलिस ने तीन बदमाशों को मालाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित नटनी का बारा के पास गिरफ्तार किया. आरोपी गांव के पूर्व सरपंच जय किशन गुर्जर के फार्म हाउस पर छिपे थे.

अलवर में पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबकि दो बदमाश जयराम गुर्जर और सुरेश चंद्र गुर्जर मौके से फरार हो गए थे. बता दें कि आरोपियों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने बदमाशों से लूट की कार, पिस्टल सहित तीन हथियार 50 कारतूस और 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आसपास के जिलों सहित कई अन्य राज्यों में आना जाना था. इससे पहले भी बदमाश अलवर के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी बंटी गुर्जर पूर्व सरपंच जयकिशन गुर्जर और पुलिसकर्मी राजा राम का रिश्तेदार है. अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि बदमाशों के पीछे पुलिस कर्मी का कोई हाथ नहीं है और मामले में पूर्व सरपंच से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाश पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके हुए थे. ऐसे में साफ है कि उन लोगों को बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी थी.

Intro:अलवर।
अलवर के मालाखेड़ा पुलिस ने नटनी का बारा क्षेत्र से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों में एक पुलिसकर्मी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। ऐसे में साफ है कि पुलिस के संरक्षण में अलवर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। हालांकि अलवर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी के इस पूरे प्रकरण में शामिल होने की बात से नकारा है। लेकिन पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच करने की बात कही है।


Body:पुलिस ने अलवर शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं में तीन बदमाशों को बुधवार सुबह मालाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित नटनी का बारा के पास चांद पहाड़ी गांव में पूर्व सरपंच जय किशन गुर्जर के फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था। पूर्व सरपंच जयकिशन गुर्जर पुलिस की सीआईए टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट में तैनात कांस्टेबल राजाराम गुर्जर के ताऊ का लड़का है। कांस्टेबल राजाराम बदमाश बंटी गुर्जर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जबकि दो बदमाश जयराम गुर्जर व सुरेश चंद्र गुर्जर मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की थी।

पुलिस ने बदमाशों से आगरा के सिकंदरा से लूटी हुई मारुति ब्रेजा गाड़ी, पिस्टल सहित तीन हथियार 50 कारतूस व 40 हजार रुपए नगद बरामद किए थे। इस पूरे मामले में गिरफ्तार बदमाश बंटी उर्फ महेश गुर्जर का पूर्व सरपंच जंक्शन गुर्जर से रिश्ते में फूफा व पुलिसकर्मी राजा राम का रिश्तेदार लगता है। वो जयकिशन के पास आता जाता था। हालांकि पुलिस ने बदमाशों के पीछे पुलिस कर्मी का हाथ होने से इनकार किया है। लेकिन गिरफ्तार बदमाशों का आसपास के जिलों उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में आना जाना था। इससे पहले भी बदमाश अलवर के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।




Conclusion:इस बारे में अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि बदमाशों के पीछे पुलिस कर्मी का कोई हाथ नहीं है। हालांकि इस मामले में पूर्व सरपंच की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसकी संदिग्धों से इंकार नहीं किया जा सकता है।क्योंकि बदमाश पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके हुए थे। ऐसे में साफ है कि उन लोगों को बदमाशों के कामकाज व उनके अन्य तरीकों के बारे में पूरी जानकारी थी। इसलिए शहर से दूर वो लोग एक गांव में रुके हुए थे। जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके। तो वही अभी तक के जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पुलिस कर्मी की मदद के चलते यह लोग घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस मामले में पुलिसकर्मी व पूर्व सरपंच के खिलाफ क्या कदम उठाती है।

बाइट- बारिस देशमुख, अलवर एसपी
Last Updated : Jul 26, 2019, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.