अलवर. शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं में पुलिस ने तीन बदमाशों को मालाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित नटनी का बारा के पास गिरफ्तार किया. आरोपी गांव के पूर्व सरपंच जय किशन गुर्जर के फार्म हाउस पर छिपे थे.
जबकि दो बदमाश जयराम गुर्जर और सुरेश चंद्र गुर्जर मौके से फरार हो गए थे. बता दें कि आरोपियों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने बदमाशों से लूट की कार, पिस्टल सहित तीन हथियार 50 कारतूस और 40 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों का आसपास के जिलों सहित कई अन्य राज्यों में आना जाना था. इससे पहले भी बदमाश अलवर के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.
इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी बंटी गुर्जर पूर्व सरपंच जयकिशन गुर्जर और पुलिसकर्मी राजा राम का रिश्तेदार है. अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि बदमाशों के पीछे पुलिस कर्मी का कोई हाथ नहीं है और मामले में पूर्व सरपंच से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाश पूर्व सरपंच के फार्म हाउस पर रुके हुए थे. ऐसे में साफ है कि उन लोगों को बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी थी.