अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत चार पॉलिटेक्निक छात्रों के द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी के लिए नया एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया. एक्सपेरिमेंट करते वक्त चारों युवक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक युवक की गंभीर हालत होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया. जबकि तीन का अलवर में इलाज चल रहा है. छात्रों के द्वारा आतिशबाजी का सामान कहां से खरीदा गया है. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे चार दोस्त अंकित, दीपक, वंश और गौरव चारों दोस्त मंगलवार रात को मुल्तान नगर दिवाकरी में एक मकान की छत पर पुराने पटाखों से बारूद निकालकर उसे एक हैवी नया बम बनाने की तैयारी कर रहे थे. जिससे दीपावली पर जोर का धमाका हो और आतिशबाजी अच्छी हो. इसका आसपास लोगों में उनका इफेक्ट हो कि उन्होंने कैसा पटाका बनाया है. यह देखने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रहे थे.
पढ़ेंः अलवर: बंद पड़े टॉकीज के बेसमेंट में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
तभी माचिस जलाने पर आग की चिंगारी बारूद में जा लगी. जिससे तेज धमाका हुआ और चारों छात्र झुलस गये. जिससे आस पड़ोस में हड़कंप मच गया और धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और चारों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. जहां गौरव की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है. जबकि 2 छात्रों वंश और अंकित को सानिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
जबकि दीपक का राजकीय राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह और प्रशिक्षु आईपीएस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि गौरव के पिता वेल्डिंग का काम करते थे. जबकि अन्य 3 छात्रों के पिता ड्राइवरी का काम करते थे.