ETV Bharat / city

अलवर में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, कलेक्टर ने जाना हालचाल

अलवर में मंगलवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी. बुजुर्ग महिला कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी. इसके बावजूद उन्होंने कोरोना जैसी घातक बीमारी से जंग जीत ली. उधर, अलवर जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बुजुर्ग महिला का अस्पताल में जाकर हालचाल जाना.

alwar news, अलवर न्यूज, अलवर कोरोना अपडेट, alwar corona upd
60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:16 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 7 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अलवर शहर में 3, उमरैण, बानसूर, खैरथल और खेड़ली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वायरस मरीजों के लगातार ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. मंगलवार को काला कुआं निवासी एक वृद्ध महिला ने कोरोना को मात दी. ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित इस महिला का कोरोना पॉजिटिव आया था. बता दें कि शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में 10 दिन पहले भर्ती हुई कमलेश सैनी (60) को मंगलवार दोपहर सामान्य चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड से रोग मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ेंः झुंझुनू में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले आए सामने

दरअसल, बुजुर्ग महिला कमलेश 11 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया. बुजुर्ग कमलेश सैनी कई अन्य रोगों से भी ग्रसित थी. इसलिए निजी अस्पताल में रिस्क नहीं लिया गया और इन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल भेज दिया गया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग कमलेश की तबीयत में सुधार लाया गया.

पढ़ेंः अजमेर में कोरोना से 16वीं मौत, हेड कांस्टेबल समेत 5 नए मरीज आए सामने

जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार दोपहर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. महिला को डिस्चार्ज किए जाते समय जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और बुजुर्ग महिला से बात की. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अलवर के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बैगर जिस शिद्दत के साथ सेवा में लगे हैं. उसी का नतीजा है कि ज्यादातर मरीज हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 7 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अलवर शहर में 3, उमरैण, बानसूर, खैरथल और खेड़ली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वायरस मरीजों के लगातार ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. मंगलवार को काला कुआं निवासी एक वृद्ध महिला ने कोरोना को मात दी. ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित इस महिला का कोरोना पॉजिटिव आया था. बता दें कि शहर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में 10 दिन पहले भर्ती हुई कमलेश सैनी (60) को मंगलवार दोपहर सामान्य चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड से रोग मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

पढ़ेंः झुंझुनू में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले आए सामने

दरअसल, बुजुर्ग महिला कमलेश 11 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया. बुजुर्ग कमलेश सैनी कई अन्य रोगों से भी ग्रसित थी. इसलिए निजी अस्पताल में रिस्क नहीं लिया गया और इन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल भेज दिया गया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग कमलेश की तबीयत में सुधार लाया गया.

पढ़ेंः अजमेर में कोरोना से 16वीं मौत, हेड कांस्टेबल समेत 5 नए मरीज आए सामने

जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार दोपहर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. महिला को डिस्चार्ज किए जाते समय जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे और बुजुर्ग महिला से बात की. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अलवर के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बैगर जिस शिद्दत के साथ सेवा में लगे हैं. उसी का नतीजा है कि ज्यादातर मरीज हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.