अलवर. देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान ट्रेन और बसों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. रोडवेज बस बंद होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी. ऐसे में आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए रोडवेज की तरफ से बसों का संचालन शुरू किया गया है. शनिवार को अलवर से बसों का संचालन शुरू हुआ.
रोडवेज मुख्यालय के अनुसार अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड से जयपुर व कोटपूतली रूट पर बसों का संचालन होना था. एक बस में 30 यात्री सफर कर सकते हैं, लेकिन अलवर से जयपुर जाने वाली बस में केवल 16 यात्रियों ने सफर किया. इसके अलावा कोटपुतली रूट की बस के लिए यात्री नहीं आए, इसलिए इस बस को रद्द कर दिया गया. इस दौरान दोपहर में भी अलवर से जयपुर के लिए बस संचालित हुई.
बता दें कि रोडवेज मुख्यालय की तरफ से कुछ रूटों को निर्धारित कर उन्हीं रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया है. अलवर केंद्रीय बस स्टैंड से दो डिपो संचालित होते हैं. जिसमें अलवर डिपो व मत्स्य डिपो शामिल हैं. अलवर डिपो से अभी कोई भी बस संचालित नहीं हुई है. केवल मत्स्य डिपो से जयपुर रूट पर बसों का संचालन शुरू हुआ है. रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा कर सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
अलवर बस स्टैंड पर टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है. टिकटिंग व्यवस्था को अभी रोडवेज की तरफ से शुरू नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. अभी निर्धारित मानकों के अनुसार एक बस में केवल 30 यात्री सफर कर सकते हैं. सफर से पहले बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है
इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के 1 घंटे पहले बस स्टैंड पर बुलाया जा रहा है. प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.उसके बाद उनकी यात्रा शुरू हो रही है. रोडवेज के अधिकारी ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और मुख्यालय से जैसे निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार काम किया जाएगा.