ETV Bharat / city

अलवर में सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू, 36 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा - अलवर में सेना भर्ती

अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले दिन करीब 5000 प्नतिभागियों ने भर्ती में हिस्सा लिया. सेना भर्ती में कुल 36,000 युवाओं ने हिस्सा लिया. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे.

alwar news,  अलवर की खबर,  अलवर में सेना भर्ती प्रक्रिया शुरु,  Army recruitment process starts in Alwar
सेना भर्ती प्रक्रिया हुई शुरु
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:09 PM IST

अलवर. जिलें के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 जनवरी से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई. 13 जनवरी तक अलग-अलग विधानसभा में तहसील के हिसाब से युवा दौड़ में हिस्सा लेंगे. दौड़ में पास होने वाले युवाओं का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल होगा. यह प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी. इन सब प्रक्रियाओं में पास होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को होगी.

सेना भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

सेना भर्ती में कुल 36,000 युवा हिस्सा लेंगे. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे. भर्ती के दौरान पुलिस और सेना के इंटेलिजेंस विभाग की खास नजर रहेगी. क्योंकि लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी करने वाले और युवाओं से पैसे लेने वाले कई दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सेना के इंटेलिजेंस टीम ने लखनऊ से बड़ी गैंग को पकड़ा था. इसलिए सेना की तरफ से सेना भर्ती के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है.

पढ़ेंः सेना भर्ती में कुल 36,000 युवा हिस्सा लेंगे. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे.

पहले दिन की प्रक्रिया के दौरान रात 2 बजे से दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. तड़के 4 बजे युवाओं को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया. इसके तहत 250 युवाओं का ग्रुप बनाकर उनको ट्रैक पर दौड़ाया गया. इस दौड़ में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा तय समय पर भर्ती में पास हो गए. जबकि अन्य युवाओं को निराश घर लौटना पड़ा.

पढ़ेंः अलवर में 4 जनवरी से सेना भर्ती का आयोजन, 3 जिलों के 36 हजार युवा लेंगे भाग

पहले दिन 5324 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया. इसमें से 274 ने दौड़ पास की और आगे की प्रकिया में शामिल हुए. 6 जनवरी के लिए सवाई माधोपुर जिले के अलावा अलवर के कठूमर और लक्ष्मणगढ़ के 5847 युवाओं ने पंजीयन कराया है. 7 जनवरी को अलवर जिले से कोटकासिम, आरटी, जेसीओ और एचपी की भर्ती होगी. इसमें 4 हजार 175 युवाओं ने पंजीयन कराया है.

इसके अलावा 8 जनवरी को बानसूर और राजगढ़ से 5318 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 9 जनवरी को मुंडावर, रामगढ़, थानागाजी से 6387 और 10 जनवरी को अलवर, तिजारा से करीब 5332 युवा रजिस्टर्ड हैं. जो भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेंगे.

अलवर. जिलें के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 जनवरी से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई. 13 जनवरी तक अलग-अलग विधानसभा में तहसील के हिसाब से युवा दौड़ में हिस्सा लेंगे. दौड़ में पास होने वाले युवाओं का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल होगा. यह प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी. इन सब प्रक्रियाओं में पास होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को होगी.

सेना भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

सेना भर्ती में कुल 36,000 युवा हिस्सा लेंगे. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे. भर्ती के दौरान पुलिस और सेना के इंटेलिजेंस विभाग की खास नजर रहेगी. क्योंकि लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी करने वाले और युवाओं से पैसे लेने वाले कई दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सेना के इंटेलिजेंस टीम ने लखनऊ से बड़ी गैंग को पकड़ा था. इसलिए सेना की तरफ से सेना भर्ती के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है.

पढ़ेंः सेना भर्ती में कुल 36,000 युवा हिस्सा लेंगे. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे.

पहले दिन की प्रक्रिया के दौरान रात 2 बजे से दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. तड़के 4 बजे युवाओं को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया. इसके तहत 250 युवाओं का ग्रुप बनाकर उनको ट्रैक पर दौड़ाया गया. इस दौड़ में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा तय समय पर भर्ती में पास हो गए. जबकि अन्य युवाओं को निराश घर लौटना पड़ा.

पढ़ेंः अलवर में 4 जनवरी से सेना भर्ती का आयोजन, 3 जिलों के 36 हजार युवा लेंगे भाग

पहले दिन 5324 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया. इसमें से 274 ने दौड़ पास की और आगे की प्रकिया में शामिल हुए. 6 जनवरी के लिए सवाई माधोपुर जिले के अलावा अलवर के कठूमर और लक्ष्मणगढ़ के 5847 युवाओं ने पंजीयन कराया है. 7 जनवरी को अलवर जिले से कोटकासिम, आरटी, जेसीओ और एचपी की भर्ती होगी. इसमें 4 हजार 175 युवाओं ने पंजीयन कराया है.

इसके अलावा 8 जनवरी को बानसूर और राजगढ़ से 5318 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 9 जनवरी को मुंडावर, रामगढ़, थानागाजी से 6387 और 10 जनवरी को अलवर, तिजारा से करीब 5332 युवा रजिस्टर्ड हैं. जो भर्ती प्रकिया में हिस्सा लेंगे.

Intro:नोट- वीडियो पैकेज व्हाट्सएप ग्रुप पर है

अलवर
अलवर के इंद्रा गाँधी स्टेडियम में शुक्रवार से सेना भर्ती शुरू हो चुकी है। पहले दिन करीब 5000 बच्चों ने भर्ती में हिस्सा लिया। 250 युवाओं के ग्रुप बनाकर युवाओं को दौड़ाया गया। तड़के 4 बजे से दौड़ प्रक्रिया शुरू हुई। देर रात 2 बजे बाद लाइनों के लगने की प्रक्रिया शुरू हुई। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अलवर, दौसा व सवाई माधोपुर के युवा हिस्सा लेंगे।


Body:अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 जनवरी से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। 13 जनवरी तक अलग-अलग विधानसभा में तहसील के हिसाब से युवा दौड़ में हिस्सा लेंगे। दौड़ में पास होने वाले युवाओं का दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल होगा। यह प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी। इन सब प्रक्रियाओं में पास होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को होगी। सेना भर्ती में कुल 36000 युवा हिस्सा लेंगे। इसमें दोसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे। भर्ती के दौरान पुलिस व सेना के इंटेलिजेंस विभाग की खास नजर रहेगी। क्योंकि लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी करने वाले व युवाओं से पैसे लेने वाले कई दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में सेना के इंटेलिजेंस टीम ने लखनऊ से बड़ी गैंग को पकड़ा था। इसलिए सेना की तरफ से सेना भर्ती के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है। पहले दिन की प्रक्रिया के दौरान रात 2 बजे से दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं की लाइन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। तड़के 4 बजे युवाओं को स्टेडियम में प्रवेश दिया गया ढाई सौ युवाओं के ग्रुप बनाकर उनको ट्रैक पर दौड़ाया गया। इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा तय समय पर भर्ती में पास हो गए। जबकि अन्य फाइनल लाइन तक पहुंचकर बड़ी संख्या में युवाओं को निराश घर लौटना पड़ा।


Conclusion:पहले दिन 5324 युवा ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें से 274 ने दौड़ पास की व आगे की प्रकिया में शामिल हुए। 6 जनवरी के लिए सवाई माधोपुर जिले के अलावा अलवर के कठूमर व लक्ष्मणगढ़ के 5847 युवाओं ने पंजीयन कराया है। 7 जनवरी को अलवर जिले से कोटकासिम व आरटी, जेसीओ और एचपी की भर्ती होगी। इसमें 4 हजार 175 युवाओं ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा 8 जनवरी को बानसूर व राजगढ़ से 5318 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। 9 जनवरी को मुंडावर, रामगढ़ व थानागाजी से 6387 व 10 जनवरी को अलवर, तिजारा के करीब 5332 युवा रजिस्टर्ड हैं। जो भर्ती प्रकिया में हिस्सा ले रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.