अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी का बास में रेलवे पुलिया के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह सूचना रात करीब 12 बजे रेलवे वालों ने सदर थाना में ड्यूटी ऑफिसर बनवारी लाल को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को रात को ही अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जहां शुक्रवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अलवर शहर के सदर थाना के एएसआई दलबीर सिंह ने बताया कि उसके घरवालों के अनुसार युवक मानसिक रूप से कुछ परेशान था और कल उसकी आखिरी बातचीत फोन पर अपनी बहन से हुई थी. रात 10 बजे खाना खाकर घर से निकला था. जिसके बाद वह नहीं लौटा और उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला.
यह भी पढ़ें- चिकित्सा मंत्री का दावा, राजस्थान में कोविड-19 से मृत्यु दर सबसे कम और रिकवरी रेट सबसे ज्यादा
मृतक युवक का नाम गोवर्धन सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष है. पुलिस के अनुसार मृतक सालपुर गांव का रहने वाला था. दिमाग से कुछ अस्थिर था, जिसने अपनी बहन जो जयपुर में रहती है. उससे फोन पर आखिरी बात की थी और रात 10 बजे घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा. रात को उसका शव गुमटी के पास मिला. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.